झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जोनल मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस जिला टीम और बीओआई अंचल कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्तरीय एक दिवसीय वित्तीय समावेशन, गैर कृषि आजीविका कार्य हेतु विभिन्न वित्तीय सहयोग यथा मुद्रा लोन सीसीएल एवं अन्य सहयोग तथा समायोजन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

जमशेदपुर- जोनल मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस जिला टीम और बीओआई अंचल कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्तरीय एक दिवसीय वित्तीय समावेशन, गैर कृषि आजीविका कार्य हेतु विभिन्न वित्तीय सहयोग यथा मुद्रा लोन सीसीएल एवं अन्य सहयोग तथा समायोजन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । सीसीएल, मुद्रा लोन, बचत खाता, अन्य संबद्ध गैर-कृषि गतिविधियों पर विस्तृत उपयोगी चर्चा, जमीनी स्तर पर चुनौतियों पर चर्चा तथा संभावित समाधान एवं रणनीति बनाई गई। इस  मौके पर एलडीएम, मुख्य प्रबंधक अंचल कार्यालय, अन्य एफआई प्रबंधक बीओआई, डीपीएम जेएसएलपीएस, डीएम एसएमआईबी, डीएम कौशल, और गैर-कृषि, डीएम- सीबीएचआर , वाई-एफआई, वाईपी- गैर-कृषि, बीपीएम एस , और सीसीएस ने भाग लिया।*=========================*