झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को नए यूआईडी सीडिंग करने में हो रही परेशानी

रांची जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को नए यूआईडी सीडिंग करने में हो रही परेशानी को लेकर सितंबर तक सीडिंग कार्य बंद करने का जिला प्रशासन से मांग की है. इसके साथ ही पीडीएस दुकानदार संघ ने कहा कि राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है.

रांची: जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को नया यूआईडी सीडिंग करने में परेशानी हो रही है. इसी के तहत सितंबर तक सीडिंग कार्य को बंद करने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई गई है वैश्विक महामारी के कारण लोगों के बीच अनाज की दिक्कत नही हो इसको लेकर सरकार की तरफ से समय-समय पर जन वितरण प्रणाली के माध्यम से अनाज पहुंचाने का काम कर रही है. साथ ही सरकार ने पीडीएस दुकानदारों को नया यूआईडी सीडिंग कराने को भी कहा है. पीडीएस के सारे दुकानदार नए यूआईडी सीडिंग कर रहे हैं. नए यूआईडी (आधार) सीडिंग के साथ राशन वितरण करने में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है. क्योंकि कोरोना काल में लोगों को राशन लेने में काफी भीड़ हो जाती है, ऐसे में यूआईडी सीडिंग कर राशन देने में काफी दिक्कत उत्पन्न हो रही है.दुकानदारों को हो रही परेशानी से पीडीएस दुकानदार संघ का कहना है कि पीओएस (ई-पॉस मशीन) में पूर्व के यूआईडी डुप्लीकेट सीडिंग जब तक खत्म नहीं होता है तब तक राशन वितरण में परेशानी होगी क्षेत्र के सारे पीडीएस दुकानदार यूआईडी सीडिंग को लेकर दिन-रात कार्य कर रहे हैं, लेकिन आधार सेटिंग करने में दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कभी-कभी पॉश मशीन में आधार सीडिंग करने पर दुकानदार ने बताया कि पहले से ही इसका आधार सीडिंग है या तो फिर कभी-कभी जिला से ही संपर्क किया जाए. ऐसे में राशन वितरण करने में भी काफी दिक्कत हो रही है. राशन डीलरों ने सरकार से मांग की है कि कोरोना वायरस के समय में राशन वितरण के दौरान अत्यधिक भीड़ जमा हो रही है, जैसे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन नहीं हो रहा है. ऐसे में आधार सीडिंग कर राशन देने में परेशानी हो रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई गई है कि यूआईडी सीडिंग का कार्य सितंबर तक स्थगित कर दिया जाए