झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जन औषधि दिवस 2023 के उत्सव के दौरान आज जन औषधि केंद्र आदित्यपुर ने जन जन औषधि जन चेतना अभियान का आयोजन किया

सरायकेला खरसावां – जन औषधि दिवस 2023 के उत्सव के दौरान आज जन औषधि केंद्र आदित्यपुर ने जन जन औषधि जन चेतना अभियान का आयोजन किया जन औषधि दिवस समारोह का उद्देश्य एक मार्च से आज से शुरू होकर सात मार्च 2023 तक चलने वाले सप्ताह भर चलने वाले समारोहों के माध्यम से जेनेरिक दवाओं के उपयोग के बारे में और अधिक प्रोत्साहन देना और जागरूकता पैदा करना है पीएमबीजेपी सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईश्वर प्रकाश राव एवं विशिष्ट अतिथि धर्म चंद्र पोद्दार थे इस कार्यक्रम में अन्य अतिथिगाणों में जूली महतो वार्ड पार्षद 20 आदित्यपुर नगर निगम एवं मोनिका घोष डॉक्टर एस एन मेहता सतीश कुमार उपस्थित रहे
आदित्यपुर जन औषधि केंद्र के संचालक अजीत कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि यहां उत्तम क्वालिटी के सस्ते दर पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं यहां सभी बीमारियों की दवाइयां उपलब्ध हैं आज के इस जन दिवस पर लोगों को जन औषधि के दवाइयों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक जनचेतना रथ रवाना की गई.