झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर से कैब एग्रीगेटर सुग्गा द ऑनेस्ट टैक्सी की शुरुआत, लांचिंग 16 मार्च को जमशेदपुर में

जमशेदपुर से कैब एग्रीगेटर सुग्गा द ऑनेस्ट टैक्सी की शुरुआत, लांचिंग 16 मार्च को जमशेदपुर में

जमशेदपुर- सुग्गा द ऑनेस्ट टैक्सी की जमशेदपुर में शुरुआत हो रही है। कैच एग्रीगेटर की फील्ड में उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव और ड्राइवरों को केंद्र बिंदु में रखना कंपनी का प्रमुख विजन है। कंपनी के फाउंडर और डायरेक्टर विकास सिंह ने साकची में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि सुग्गा टैक्सी जमशेदपुर ही नहीं वल्कि पूरे हिंदुस्तान में एक अलग छाप छोड़ेगी । उन्होंने कहा कि 16 मार्च को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में इसकी लांचिंग हाेगी अनुराग गौतम, विशाल मिश्रा, कनाडा निवासी राजीव झा और सुमित मेहरा है बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल हैं । इसके अलावा हरजीत सिंह कंपनी के सीईओ है। सुग्गा टैक्सी भारत के विभिन्न राज्यों में अपनी सेवाओं का विस्तार करेगी फाउंडर विकास सिंह, अनुराग गौतम, विशाल मिश्रा के निजी अनुभवों ने उन्हें सुग्गा टैक्सी की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया । वैसे सुग्गा टैक्सी , ऑफिस आपके द्वार मुहीम को चरितार्थ करेगी और सभी प्रमुख टैक्सी स्टैण्ड में अलग अलग दिन हमारे सुग्गा का कैंप हमारे कैरेवेन ऑफिस के माध्यम से लगेगा जिससे हमारे ड्राइवर साथी तथा उपभोक्ता अपनी समस्याओं का निराकरण हमारे एक्सीक्यूटिव के माध्यम से करा सकेंगे आपको ऐप में उपलब्ध कैंप ऑफिस कैलेंडर के माध्यम से इसकी उपलब्धता की सूचना प्राप्त होती रहेगी ड्राइवर भाईयों को आर्थिक तौर पर ज्यादा मजबूती देकर पूरे सर्विसेस में सुधार करना ही सुग्गा टैक्सी का लक्ष्य है। इससे कैब एग्रीगेटर सर्विसेस में ओवरऑल बदलाव होगा और उपभोक्ताओं का अनुभव पहले से बेहतर होगा। अधिक जानकारी के लिए SUGGAA App को रेफर कर सकते हैं । साथ ही रोचक बात यह है कि SUGGAA लॉन्च के पहले महीने हर रोज एक लक्की कस्टमर को फ्री लग्जरी राइड देगी। BMW 6GT, BENTLEY Flying SPUR जैसी लग्जरी गाडियों में सफर करने का मौका भी मिलेगा । जिस भी शहर में सुग्गा की लॉनचिंग होगी वहां पहले महीने यह फ्री राइड दी जाएगी। संवाददाता सम्मेलन में विकास सिंह के साथ अनुराग गौतम, विशाल मिश्रा, कनाडा निवासी राजीव झा, सुमित मेहरा और हरजीत सिंह मौजूद थे ।