झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने आज दोपहर में बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के उन स्थानों का भ्रमण किया जहाँ अवैध स्क्रैप टाल चल रहे हैं

जमशेदपुर- जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने आज दोपहर में बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के उन स्थानों का भ्रमण किया जहाँ अवैध स्क्रैप टाल चल रहे हैं भारत पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन लिमिटेड के डिपो से निकलने वाली पेट्रोल और डीजल की कटिंग होती है। भ्रमण के दौरान अवैध स्क्रैप टाल चलने और तेल कटिंग होने के प्रमाण उन स्थानों पर मिले अवैध स्क्रैप टाल का एक स्थान तो बर्मामाइंस थाना से 50 मीटर की दूरी पर है। दो दिन पहले श्री राय ने समाचार पत्र पर बयान दिया था कि चौबीस घंटे के भीतर प्रशासन अवैध स्क्रैप टाल और अवैध तेल कटिंग पर रोक लगाये नहीं तो इस बात को मुख्यमंत्री के सामने उठाऊंगा इस बीच अवैध स्क्रैप और तेल कटिंग तो बंद नहीं हुए परंतु श्री राय के एक युवा सहयोगी और भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा को पुलिस ने बिरसानगर थाना में बंद कर दिया
यह जानकारी मिलने पर श्री राय पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक को शाम चार बजे टेलीफोन किया तो उन्होंने बताया कि उनके खुफिया तंत्र से यह सूचना मिली है कि अमित शर्मा मुख्यमंत्री के जमशेदपुर के कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं और काला झंडा दिखाने वाले हैं। श्री राय ने वरीय पुलिस अधीक्षक से कहा कि यदि आपका खुफिया तंत्र ऐसी ही क्षमता से काम कर रहा है तो जमशेदपुर में सुशासन व्यवस्था का भगवान ही मालिक है।
श्री राय ने आज बर्मामाइंस थाना इलाके के क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था तो वहाँ अवैध रूप से छोटे छोटे टैंकर जगह जगह खड़ा दिखाई दिये, जिसकी तस्वीर संलग्न है। इसके बाद श्री राय ने भारत पेट्रोलियम के बर्मामाइंस डीपो के मैनेजर मनीष कुमार से मिलकर उन्हें यह तस्वीर दिखाई तो उन्होंने कहा कि ऐसा टैंकर बनाना बिल्कुल नजायज है परंतु इसकी जाँच की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की है। मैंने उनसे कहा कि अवैध तेल कटिंग से एक महीना पहले आग लगने की सूचना उन्हें है तो उन्होंने स्वीकार किया कि इसकी जानकारी उन्हें मिली है और समय समय पर तेल कटिंग की सूचना किसी न किसी माध्यम से आती रहती हैं। श्री राय ने उनसे पूछा कि ऐसी सूचनाओं के बारे में आप अपने मुख्यालय को जानकारी देते हैं या नहींं तो उन्होंने कहा कि देता हूँ। भारत पेट्रोलियम के पास जानकारी माँगूंगा कि इस प्रकार की कितनी सूचनाएं जमशेदपुर के डीपो मैनेजर से मुख्यालय को दिया है।
अवैध स्क्रैप टाल से अपराधी गिरोह फल-फूल रहा है। इस गिरोह को बर्मामाइंस के एक भाजपा नेता का संरक्षण है। जगह जगह से चोरी हो रही मोटरसाईकिल, कार आदि अवैध स्क्रैप टाल में खपा दिए जा रहे हैं। श्री राय के द्वारा शहर में लगाये गए कई सोलर लाइट के खंबे भी काटकर स्क्रैप टाल में खपा दिए गए हैं। पुलिस छापामारी के बाद बर्मामाइंस थाना के कुछ स्क्रैप टाल से कुछ सोलर लाइट के खंभे तो पकड़े गए। जिसने चोरी करके खंभा स्क्रैप टाल में पहुँचाया था उसे तो पुलिस ने पकड़ लिया पर स्क्रैप टाल संचालक पर कोई कारवाई नहीं की। इसी तरह तेल के टैंकरों से तेल की कटिंग होने के कारण पेट्रोल पम्पों को भी कम मात्रा में पेट्रोल या डीजल की आपूर्ति हो रही है। तेल की चोरी करने वाले टैंकरों से पेट्रोल-डीजल निकालते हैं और वहाँ खड़े छोटे छोटे टैंकरों के माध्यम से इसकी बिक्री करके लाखों का मुनाफा कमाते हैं। अवैध टैंकर खुले मैदान में खड़े हैं किन्तु पुलिस की नजर उन पर नहीं पड़ती
श्री राय ने परसों पत्रकारों के माध्यम से मामला उठाया तो पुलिस ने फर्जी सूचना के आधार पर श्री राय के सहयोगी और भाजमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा को मुख्यमंत्री के विरोध करने के बहाने हिरासत में ले लिया इसके विरोध में आगामी 14 दिसंबर को पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा द्वारा धरना दिया जाएगा। इस बीच जमशेदपुर के सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित कर वहाँ चल रहे अवैध धंधों की सूची बनायी जाएगी। यदि पुलिस प्रशासन इन पर कारवाई नहीं करती है तो इसके बाद कड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वरीय पुलिस अधीक्षक अपने थानों से इसकी सूचना प्राप्त कर इसमें संलिप्त अधिकारियों पर कारवाई करे।