झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक  सरयू राय के निर्देश पर मोहरदा जलापूर्ति फेज टू के संबंध में एक बैठक जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में विशेष पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया

जमशेदपुर- जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक  सरयू राय के निर्देश पर मोहरदा जलापूर्ति फेज टू के संबंध में एक बैठक जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में विशेष पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जुस्को मोहरदा जलापूर्ति के प्रभारी संजीव झा, राजवर्द्धन सिंह राठौर के साथ ही विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह एवं जनसुविधा प्रतिनिधि हरे राम सिंह उपस्थिति थे। बैठक में मोहरदा जलापूर्ती फेज टू के डीपीआर बनाने के लिए कंसलटेंट शीघ्र बहाल कर लेने का निर्णय लिया गया। फेज टू के अंतर्गत मोहरदा जालपूर्ति योजना के इंटकवेल के बगल में स्थित खाली भूखंड पर एक सेटलिंग पोंड का निर्माण करने तथा टेल्को, भुवनेश्वरी मंदिर के समीप एक नया पानी टंकी का निर्माण, पंप हाउस का विस्तारीकरण, पानी प्यूरीफाई करने हेतु अतिरिक्त केलारी फोकलेटर और फिल्टर बेड का निर्माण कराने को लेकर कारवाई करने पर विस्तृत चर्चा की गयी।

बैठक में ब्रांच रोड में पाइप लाइन का विस्तारीकरण अलग अलग पानी टंकियों के लिए डेटिकेडेड राइजिंग पाईप लाइन बिछाने सहित वर्तमान में नालियों के ऊपर बिछा दिए गए सर्विस पाइप लाइन को हटाकर व्यवस्थित करने का प्रस्ताव दिया गया। ज्ञात हो कि बिरसानगर जोन 1, 1 ‘बी’, 2 ‘बी’ जैसे ऊँचे स्थानों पर बसे घरों में मोहरदा जलापूर्ती से पेयजल की आपूर्ती नहीं हो पाती है। जिसके लिए विधायक श्री राय ने भुवनेश्वरी मंदिर के ऊपर पानी टंकी बनाकर पेयजल की आपूर्ती करवाने का निर्देश दिया।

ज्ञात हो कि विधायक श्री राय ने शुरू से ही मोहरदा जलापूर्ती योजना के तहत लोगों को जुस्को के पेयजल आपूर्ति की तरह ही गुणवत्ता युक्त पेयजल आपूर्ती एवं निश्चित समय पर लोगों के घरों तक पानी पहुँचे इसके लिए प्रयासरत हैं। पूर्व के राजनीतिक अदूरदर्शिता के कारण मोहरदा जलापूर्ति जैसी महत्वपूर्ण एवं जनोपयोगी योजना अपने उद्देश्य में कारगर साबित नहीं हो पाया था। लेकिन पूर्वी क्षेत्र से विधायक बनने के बाद श्री राय के प्रयास से इसमें काफी सुधार आया है। मोहरदा जलापूर्ति के लिए निर्मित टंकियों की सफाई हुई जो कि कभी नहीं हुई थी। इंटकवेल में कचरा प्रवेश नहीं करें इसके लिए तीन जालियों का अधिष्ठापन करवाया गया है। पहले लोगों को कभी कभार घरों में जलापूर्ति होती थी। अब प्रतिदिन दो वक्त जलापूर्ति हो रही है। नियमित पानी की गणवत्ता की जाँच हो रही है। 360 स्थलों पर पाइप लाइन की सफाई की गयी है। पानी का कनेक्शन लेने के लिए कैम्प लगवाया गया है।