झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से आग्रह किया है कि “जिन बस्तियों में पेयजल आपूर्ति पाईप से नहीं हो पा रही है वहाँ हर हालत में टैंकर से पानी पहुँचाने की व्यवस्था करें

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से आग्रह किया है कि “जिन बस्तियों में पेयजल आपूर्ति पाईप से नहीं हो पा रही है वहाँ हर हालत में टैंकर से पानी पहुँचाने की व्यवस्था करें और एक दिन भी इसमें रूकावट नहीं हो.

उल्लेखनीय है कि भुईयांडीह, जमशेदपुर के लाल भट्ठा क्षेत्र में टैंकर से पेयजल की आपूर्ति की जाती है क्योंकि पूर्ववर्ती जुस्को द्वारा अभी तक इस बस्ती में पानी देने की व्यवस्था नहीं की गई है. टाटा स्टील यूटिलिटीज सर्विसेज़ मार्च से यहाँ पानी देने का ढाँचा खड़ा करना शुरू करेगा.

विधायक सरयू को बस्तीवासियों ने आज दोपहर में सूचित किया कि कल से लाल भट्ठा बस्ती में पेयजल का टैंकर नहीं आया है. श्री राय ने अविलंब इसकी सूचना विशेष पदाधिकारी को दिया और कहा कि हर दिन न केवल लाल भट्ठा में बल्कि उन सभी बस्तियों में जहां टैंकर से पेयजल जाता है, वहाँ नियमित रूप से पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए तथा जिस अधिकारी के ज़िम्मे लाल भट्ठा बस्ती में पानी पहुँचाने का काम है उससे स्पष्टीकरण पूछा जाय कि कल से वहां पानी क्यों नहीं गया. नतीजा हुआ कि लाल भट्ठा इलाक़े में शाम चार बजे पेयजल का टैंकर पहुँच गया.

श्री राय ने कहा कि दुर्भाग्य है कि जमशेदपुर शहर में कई ऐसे इलाक़े हैं जहां अभी तक पीने के पानी की व्यवस्था नहीं हुई है. मैं विगत दो वर्षों से प्रयास कर रहा हूँ कि हर बस्ती में या तो टाटा स्टील या जेएनएसी पेयजल कनेक्शन पहुँचाए. इसमें सफलता मिल रही है. टाटा स्टील ने सभी बस्तियों में पीने का पानी और बिजली देने पर राज़ी हो गया है. टाटा स्टील ने आश्वस्त किया है कि आगामी मार्च महीना से भुईयांडीह के लाल भट्ठा, बाबूडीह, छाई बस्ती तथा जोजोबडा, इन्द्र सिंह बस्ती आदि में पीने के पानी का ढाँचा खड़ा करना शुरू करेगा.

श्री राय ने जमशेदपुर वासियों से अपील किया है कि जमशेदपुर में जहां कहीं भी पेयजल की कठिनाई हो उसकी सूचना तुरंत मुझे या मेरे कार्यालय के निम्नांकित फ़ोन नम्बर पर दें.
टॉल फ़्री -1800 1212 395
ह्वाट्सएप – 8877 53 7777