झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय कल बोकारो स्थित चंदनक्यारी के सीतानाला जाकर वहाँ दामोदर नद में ओवर बरिडेन गिराकर नद को प्रदूषित करने के विरोध में हो रहे आंदोलन में शामिल होंगे और प्रदूषण का विरोध करने वाले ग्रामीणों के आंदोलन का समर्थन करेंगे

जमशेदपुर- जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय कल बोकारो स्थित चंदनक्यारी के सीतानाला जाकर वहाँ दामोदर नद में ओवर बरिडेन गिराकर नद को प्रदूषित करने के विरोध में हो रहे आंदोलन में शामिल होंगे और प्रदूषण का विरोध करने वाले ग्रामीणों के आंदोलन का समर्थन करेंगे.
श्री राय ने कहा है कि दामोदर का प्रदूषण का विरोध करने वाले ग्रामीणों के साहस को वे सलाम करते हैं और उनकी भावना का सम्मान करते है आश्चर्य है कि दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रयास से औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त होने के बाद भी छिटपुट स्थानों को खनन गतिविधियाँ प्रदूषित कर रही हैं जो निंदनीय और दंडनीय है. संबंधित ज़िला अधिकारी को इसके विरूद्ध कारवाई करनी चाहिए भले ही ऐसा करने वाले सरकारी उपक्रम और इनके नुमाइंदे ही क्यों न हों.
सीतानाला के बाद श्री राय झरिया जाएँगे जहां वायु प्रदूषण से लोग परेशान हैं. इसके बाद वे धनबाद जाएँगे और व्यवसायियों और चिकित्सकों को भयभीत करने वाले रंगदारी की ग़ैरक़ानूनी गतिविधियों के विरूद्ध आवाज़ उठाने वाले से मिलेंगे और प्रशासन से पूछेंगे कि प्रिंस खान एवं अन्य अपराधियों का हत्यारा नेटवर्क समाप्त करने का उनका प्रयास क्यों विफल हो रहा है? क्या यह प्रयास आधा अधूरा मनोबल से हो रहा है? धनबाद को अपराध और कोयला चोरी से मुक्त करने के लिए धनबाद का समाज जिस हिम्मत के साथ खड़ा हो रहा है उसकी हिम्मत बढ़ाना हमारा दायित्व है. यह राजनीतिक नारा से नहीं बल्कि संपूर्ण निष्ठा के साथ लगने से ही होगा. श्री राय ने कहा कि मैं धनबाद को भय, भ्रष्टाचार और प्रदूषण से मुक्त करने के लिए धनबाद के नागरिकों के साथ शामिल रहूँगा