झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर की ‘फरीदा’ के लिए जम्मू-कश्मीर से उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट, कुणाल षाड़ंगी के हस्तक्षेप पर साकेत अस्पताल में मिला आईसीयू बेड

जमशेदपुर की ‘फरीदा’ के लिए जम्मू-कश्मीर से उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट, कुणाल षाड़ंगी के हस्तक्षेप पर साकेत अस्पताल में मिला आईसीयू बेड

जमशेदपुर की 56 वर्षीय फरीदा अहसन के लिए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को ट्वीट कर मदद पहुंचाने का अनुरोध किया। आजादनगर निवासी फरीदा अहसन कोरोना संक्रमित हैं। सांस लेने में तकलीफ़ और लगातार गिरते ऑक्सिजन लेवल पर चिंता ज़ाहिर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने एक फॉरवडेड मैसेज पर संज्ञान लेकर अपने ट्विटर हैंडल से मदद के लिए ट्वीट किया। महिला की तबियत चिंताजनक बनी हुई थी। अस्पतालों में आईसीयू बेड की अनुपलब्धता से परेशान परिजनों ने इधर उधर काफ़ी प्रयास किया, इसके बावजूद काम नहीं बनी। सोशल मीडिया के जरिये जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तक बात पहुंचीं तो उन्होंने भी मदद के लिए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और जमशेदपुर के उपायुक्त से मदद पहुँचाने का आग्रह किया। ट्वीट पर एक ओर जहाँ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डीसी सूरज कुमार को मामले की जानकारी लेकर जरूरी मदद पहुँचाने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक सह भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के प्रयास से मानगो के साकेत अस्पताल में फरीदा अहसन को आईसीयू में बेड उपलब्ध हो सकी। इससे पूर्व मरीज़ का इलाज कांतिलाल अस्पताल में चल रही थी लेकिन तबियत ज्यादा बिगड़ने से परिजन चिंतित थें। कुणाल षाड़ंगी के प्रयास पर साकेत अस्पताल में आईसीयू में ईलाज चल रहा है। कुणाल षाड़ंगी के निर्देश पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुराग जैसवाल ने मरीज के परिजनों से संपर्क किया तथा साकेत अस्पताल प्रबंधन से समन्वय बनाकर तत्काल कोविड संक्रमित महिला को आईसीयू में एडमिट करवाया। इस आशय में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने अपने ट्वीटर हैंडल से उमर अब्दुल्ला को टैग करते हुए जानकारी दिया और बताया कि उनकी टीम और डॉक्टर अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने मरीज़ के जल्द आरोग्य होने की प्रार्थना की है। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के तेज़ी से बढ़ते प्रसार के बीच पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और उनकी टीम जरूरतमंदों और मरीजों तक वांछनीय चिकित्सकीय मदद पहुँचाने के लिए लगातार बेहतरीन कार्य कर रही है। जमशेदपुर, राँची, के अलावे झारखंड, बंगाल, दिल्ली, यूपी सहित देश के अन्य कोनों से भी लोग मदद की उम्मीद लगाये कुणाल षाड़ंगी से ट्विटर पर अपील करते हैं। कुणाल षाड़ंगी की टीम मदद पहुँचाने की दिशा हर संभव प्रयास करती है, जिसकी काफ़ी चर्चाएं हो रही है।