झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर के व्यवहार न्यायालय की दुर्दशा काफी दयनीय

जमशेदपुर के व्यवहार न्यायालय की दुर्दशा काफी दयनीय

जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि न्यायालय का एक लिफ्ट काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है जिसके चलते वरीय अधिवक्तागण एवं मुवक्किल को ऊपरी तल्ला पर आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है एवं न्यायालय के ऊपरी तल्ला के छत से बरसात का पानी लगातार चुने से तीसरे तल्ले पर जलजमाव रहता है जिससे कई बार कई लोग फिसल कर गिर पड़े हैं एवं न्यायालय का साफ-सफाई भी नहीं होने से सीढ़ी बरामदे पर गंदगी फैला हुआ रहता है अधिवक्तागण एवं महिला अधिवक्ताओं के साथ-साथ आने जाने वाले क्लाइंट के लिए पहले तल्ले में स्थित वॉशरूम की भी साफ सफाई अच्छी तरीका से नहीं होने के चलते सबों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है जमशेदपुर न्यायालय के अधिवक्तागण ने माननीय रांची उच्च न्यायालय झारखंड से स्वत संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है सूत्रों के अनुसार झारखण्ड वाणी में खबर छपने के बाद जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय का लिफ्ट ठीक कर दिया गया है