झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर के व्यापारियों पर क्रूरतापूर्ण लाठीचार्ज करने वाले दोषी प्रशासनिक अधिकारियों पर विधिसम्मत कारवाई करने के संबंध में भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

जमशेदपुर के व्यापारियों पर क्रूरतापूर्ण लाठीचार्ज करने वाले दोषी प्रशासनिक अधिकारियों पर विधिसम्मत कारवाई करने के संबंध में भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

जमशेदपुर- भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कल बिष्टुपुर डायगनल रोड में जेएनएसी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर वहाँ के स्थानीय व्यापारियों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने के कृत्य का पुरजोर विरोध किया तथा दोषी अधिकारियों पर कारवाई करने की माँग की ज्ञापन में कहा गया की कल जिस प्रकार प्रशासन द्वारा निर्दोष व्यापारियों पर लाठीयाँ बरसाई गई जिसमें कई दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गए. भाजमो नेताओ ने बताया की शहर में जेएनएसी द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दोतरफा कारवाई की जा रही है. जमशेदपुर शहर के विभिन्न इलाके अतिक्रमण की जद में है लेकिन प्रशासन ने आज तक कारवाई की ज़हमत नहीं उठाई.
इस घटना से शहर के प्रशासन की प्रतिष्ठा पर दाग लगा है. जहाँ चारो ओर सरेआम अपराध पनप रहा है, गोरख धंधे खुलेआम संचालित हो रहे हैं लेकिन जेएनएसी और स्थानीय थाना कारवाई के संबंध में मौन है. वहाँ राज्य और देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यापारियों पर अपराधियों जैसा व्यवहार न्याय व्यवस्था के बिल्कुल विपरीत है.
भाजमो नेताओ ने जिला उपायुक्त से माँग की जेएनएसी के दोषी अधिकारियों पर अविलम्ब विधिसम्मत कारवाई करने की दिशा में कदम उठाए.
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजमो के जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, कुलविंदर सिंह पन्नु, मंत्री विकास गुप्ता, शेषनाथ पाठक, व्यवसायिक प्रतिनिधि व महानगर प्रवक्ता आकाश शाह, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजु सिंह, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया, शंकर कर्मकार, बिनोद यादव, कैलाश झा, बिनोद राय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विजय नारायण सिंह, कन्हैया ओझा, महेश तिवारी, मनोरंजन सिन्हा, सत्येंद्र सिंह, विकास रजक, समशाद खान,अशोक सिंह, धोनी गणेश चंद्र, नीरज साहु,शिवजी यादव,हरभजन सिंह, आशा शर्मा, के के सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे