झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर के बारीडीह स्थित ए आई डब्ल्यू सी एकेडमी ऑफ़ एक्सीलेंस स्कूल के प्रेक्षागृह में आज पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराहन 2.30 बजे तक हिंदी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी “न्यू सरस्वती हाउस” के तत्वाधान में ” हिंदी विषय संवर्धन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया

जमशेदपुर के बारीडीह स्थित ए आई डब्ल्यू सी एकेडमी ऑफ़ एक्सीलेंस स्कूल के प्रेक्षागृह में आज पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराहन 2.30 बजे तक हिंदी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी “न्यू सरस्वती हाउस” के तत्वाधान में ” हिंदी विषय संवर्धन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया । बतौर मुख्य अतिथि हिंदी संवर्धन के क्षेत्र में अग्रणी संस्था “न्यू सरस्वती हाउस” के हिंदी विशेषज्ञ सह हिंदी भाषा के संसाधक डॉक्टर विनोद ” प्रसून ” (हिंदी के लेखक, कवि, साहित्यकार एवं विषय विशेषज्ञ) और मेजबान विद्यालय की प्राचार्य जसबीर कौर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस कार्यशाला का विधिवत उदघाटन किया। इस कार्यशाला में जमशेदपुर में स्थित आई सी एस ई और सी बी एस ई माध्यम के लगभग 25 विद्यालयों जिनमें मुख्य रूप से हिलटॉप स्कूल टेल्को , जे एच तारापुर स्कूल, केरला पब्लिक स्कूल , रामकृष्ण मिशन स्कूल, डीबीएमएस स्कूल , कार्मेल स्कूल , गुलमोहर स्कूल, राजेंद्र विद्यालय , सेंट मेरीज स्कूल, केरला समाजम स्कूल , बारीडीह हाईस्कूल , एडीएल सनशाइन स्कूल, सनराइज स्कूल, एस डी एस एम स्कूल, विवेक विद्यालय गोविंदपुर, चिन्मया विद्यालय, के लगभग 60 शिक्षक /शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस कार्यशाला में मौके पर उपस्थित हिंदी विषय के मुख्य विशेषज्ञ सह संसाधक डॉक्टर विनोद “प्रसून” ने बखूबी नई शिक्षा नीति के तहत पठन-पाठन के नए तौर तरीकों पर विस्तृत रूप से बहुत ही सरल तरीके से प्रकाश डाला । वर्तमान शिक्षा प्रणाली में हिंदी की महत्ता एवं गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए शिक्षण की नई विधियों से अवगत कराया । कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिंदी विषय में नई शिक्षा नीति के तहत आए बदलाव को बखूबी जाना।
इस एक दिवसीय कार्यशाला को सफल बनाने में मेजबान विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाओं के अलावा न्यू सरस्वती हाउस के सहयोगियों‌ जिसमें मुख्य रुप से संतोष कुमार , अनिल कुमार, राकेश कुमार, सूरज कुमार लाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल की प्राचार्य जसवीर कौर ने किया