झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के द्वारा लगातार मोहल्ले और बस्ती की साफ सफाई करवाई हेतु निर्देश देने के साथ साथ रिपोर्ट भी लिया जा रहा है

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के द्वारा लगातार मोहल्ले और बस्ती की साफ सफाई करवाई हेतु निर्देश देने के साथ साथ रिपोर्ट भी लिया जा रहा है | जिसके लिए सभी क्षेत्रों में घर -घर कचरा उठाव के साथ-साथ नाली की सफाई भी कराई जा रही है | स्वच्छता निरीक्षक एवं पर्यवेक्षकों द्वारा प्रत्येक आवंटित क्षेत्रों में सफाई कर्मियों के द्वारा कचरा उठाव एवं सफाई की निगरानी की जा रही है। वहीँ दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी जन शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाई की जा रही है | जिस क्षेत्र में सोसाइटी एवं प्रतिष्ठान के द्वारा घर-घर कचरा उठाव प्रबंधन से अभी तक नहीं उनको नोटिस के माध्यम से सुचना प्रदान किया जा रहा है |
*=============================*
*=============================*
प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु लगतार जमशेदपुर अक्षेस द्वारा प्रयास करते हुए नियमित रूप से सड़क , मैदान एवं चौराहों पर लगे स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट को दुरुस्त किया जा रहा है | जिस से राहगीरों को अँधेरे में बरसात के समय में किसी भी प्रकार से असुविधा न हो | वही दूसरी तरफ ट्विटर पर भी जनप्रतिनिधि द्वारा शिकायत को उजागर किया जा रहा है जिसका त्वरित समाधान कर सुचना उपलब्ध कराया जा रहा है | कदमा क्षेत्र में कुल 9 स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया गया है पूर्वी विधानसभा क्षेत्र बिरसानगर में 8 स्ट्रीट लाइट का मरम्मति किया गया | पश्चिमी विधानसभा स्थित टिल्लू भट्टा , बच्चा सिंह बस्ती सोनारी में कुल 14 अदद स्ट्रीट लाइट लगाया गया है |
*=============================*
***===========================*
*पटमदा एवं बोड़ाम प्रखण्ड में कृषि कार्य के स्थिति को जानने के लिए जिला कृषि-सह-उद्यान पदाधिकारी श्री मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने क्षेत्र भ्रमण किया।* इस दौरान ग्राम शुक्ला पंचायत रसिकनगर में किसान छोटुलाल महतो के फूल की खेती का निरीक्षण किया गया। छोटुलाल महतो के साथ महिला किसान विलासी महतो एवं शुभद्रा महतो ने गेंदा फूल की खेती की है। वर्ष 2020-21 में उद्यान विभाग की योजना उद्यान विकास योजनान्तर्गत इन किसानों ने गेंदा फूल का पौधा अनुदान पर प्राप्त किया है । फूल की खेती करने में उद्यान विभाग के मुकेश कुमार तकनीक सहयोग देतें रहें है साथ ही इसके अलावा आत्मा के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक सुशील कुमार महतो भी आवश्यक सुझाव देते रहे हैं
किसान छोटुलाल महतो के साथ अन्य किसान मिलकर प्रति सप्ताह 10-12 किलोग्राम फूल की तोड़ाई कर रहें हैं जिसे स्थानीय जमशदेपुर के बाजारों के साथ-साथ पास के राज्य बंगाल में 25 से 30 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से फूल का विक्रय कर अच्छा मुनाफा कमा रहें हाल ही में यास तूफान के कारण हुई अतिवृष्टि से सब्जी फसलों से मन मुताबिक मुनाफा नहीं हुआ । ऐसी हालत में फूल की बिक्री से मुनाफा होने के कारण किसान इससे काफी खुश है। जिला कृषि-सह-उद्यान पदाधिकारी ने सुझाव दिया की किसान पराम्पारिक खेती के अलावा फूलों की खेती से आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते है। आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला कृषि-सह-उद्यान पदाधिकारी के साथ उद्यान विभाग के सब्जी प्रसार कार्यकर्ता मुकेश कुमार, आत्मा के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक सुशील कुमार महतो एवं अन्य कृषक मौजूद रहे।

*=============================*
*=============================*
*उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव के निर्देशानुसार नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 से मृत व्यक्तियों का आर्थिक सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गौशाला कॉलोनी, दुर्गा बाड़ी आदि क्षेत्रों में फॉगिंग का कार्य कराया गया तथा नया बाजार, श्रुति चौक, मारवाड़ी पट्टी, गर्ल्स स्कूल रोड, रानी सती मंदिर के सामने नाली की साफ-सफाई और ब्लीचिंग का छिड़काव करवाया गया। वहीं कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर ग्वाला पट्टी, डिकोस्टा रोड, वीर कुंवर सिंह चौक, गाड़ी खाना आदि में सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया गया।
*=============================*