झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आज सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय में संपन्न हुई

जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आज सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय में संपन्न हुई। बैठक में विगत बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं इसी क्रम में विभागवार विकास कार्यों की पूरे जिले की समीक्षा की गई ।
सर्वप्रथम विद्युत विभाग के संबंध में चर्चा हुई और सभी कार्यपालक अभियंता को कहा गया कि जले ट्रांसफार्मरों का रिप्लेसमेंट एक निश्चित समय सीमा के भीतर होना चाहिए
ग्रामीण क्षेत्रों का बिजली बिल समय पर ग्रामीणों के बीच में वितरीत किया जाना चाहिए। इसके अलावा यह बात भी कहा गया कि कुछ एक व्यक्तियों का बिजली बिल बकाया होने के बावजूद भी पूरे गांव की बिजली काट दी जाती है यह बिल्कुल गलत है और इस पर रोक लगनी चाहिए
बैठक में यह भी तय हुआ कि ऊर्जा मित्र प्रखंड कार्यालय में प्रखंड दिवस के अवसर पर उपस्थित रहेंगे और ग्रामीणों के बीच में मुखिया के माध्यम से बिजली बिल का समुचित तरीके से वितरण करेंगे। घाटशिला में टीआरडब्ल्यू सेंटर की स्थापना के संबंध में बताया गया कि इस संबंध में प्रक्रिया जारी है ।
शिक्षा के संबंध में विभिन्न विद्यालयों में पानी और बिजली पहुंचाने को लेकर पुनः समीक्षा की गई एवं कहा गया कि कोई ऐसा विद्यालय नहीं बचे जहां पर की बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था नहीं हो। विशेषकर बोड़ाम प्रखंड के कोंकादशा में और बहरागोड़ा के कस्तूरबा विद्यालय में जल संकट के ऊपर चर्चा किया गया और कहा गया कि 15 दिन के अंदर का निदान सुनिश्चित किया जाए। भूईयासिनान से भूला तक पथ निर्माण कार्य के संबंध में बताया गया कि यह केंद्र के द्वारा संपोषित सी आर आई एफ फंड के तहत इसका निर्माण कार्य करने की प्रक्रिया चल रही है।जुगसलाई ओवर ब्रिज के संबंध में विभाग ने यह स्पष्ट किया कि 31 दिसंबर तक इसे चालू कर लिया जाएगा।
घाटशिला के फुलडुंगरी में आए दिन हो रहे दुर्घटना के संबंध में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि यहां पर एक सब वे निर्माण करने का प्रस्ताव दिया गया है और इस संबंध में सर्वे का काम पूरा हो गया है। उसी तरह से बहरागोड़ा के कलियाडींगा चौक जो दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र है वहां पर भी 12 करोड़ की लागत से पीसीसी पथ निर्माण बनाने का निर्णय एनएचएआई के द्वारा लिया गया है ।
पारडीह काली मंदिर से बालिगुमा तक एलिवेटेड कॉरिडोर के संबंध में परियोजना के निदेशक ने बताया कि लगभग 1820 करोड़ रुपए की लागत से इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है और इसे मंत्रालय में प्रेषित कर दिया गया है और कुछ ही दिनों में इसकी स्वीकृति मिलने की पूरी संभावना है।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जुस्को के द्वारा जलापूर्ति विशेषकर केबल टाउन और रामजन्म नगर आदि क्षेत्रों में सुनिश्चित करने के लिए जुस्को के प्रतिनिधि ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और बहुत सारे क्षेत्रों में इस वर्ष के अंत तक जल आपूर्ति प्रारंभ हो जाएगी ।
जिला के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में पानी की व्यवस्था और सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को विशेष रूप से निर्देश दिया गया कि वे पन्द्रहवें वित्त आयोग के तहत उपलब्ध धन राशि का उपयोग इस संदर्भ में करें।
बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इसका री टेंडर किया जा चुका है और सीएस बनाने का तैयारी किया जा रहा है। आज की इस बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने यह जानना चाहा कि पोटका के और डुमरिया में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का निर्माण किया जाना है इसका शिलान्यास भी किया जा चुका है फिर भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है तो इसका क्या वजह है? भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इसका जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
आज की बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा कि जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक और कर्मचारी समय पर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं जिसके कारण ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है । सिविल सर्जन ने इस संबंध में सूचित किया कि वह इस मामले को संज्ञान में लेते हुए समुचित कार्रवाई करेंगे।
दिशा के बैठक के संपन्न होने के पश्चात जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में सांसद श्री महतो ने 21 जनवरी को रीगल मैदान में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला टुसू मेला को राजकीय मेला देने का दर्जा देने का प्रस्ताव किया है ।इसके अलावा उन्होंने टुसुमेला के अवसर पर विभिन्न नदी घाटों की साफ-सफाई का मामला भी रखा।
इसके अलावा चित्रेश्वर मेला को भी राज्य की मेला का दर्जा देने का प्रस्ताव किया है ।आज की बैठक में मुख्य रूप से सांसद श्री महतो के अलावा बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के अलावा पोटका घाटशिला एवं जुगसलाई के विधायकों के प्रतिनिधि उपलब्ध थे ।इसके अलावा जिला परिषद के अध्यक्ष बारी मुर्मू एवं उपाध्यक्ष पंकज भी उपस्थित थे इसके साथ ही साथ विभिन्न प्रखंडों से आए हुए सभी प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख भी उपस्थित थे।