झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में चुनाव के तैयारियों की समीक्षा बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में चुनाव के तैयारियों की समीक्षा बैठक, सभी कोषांग के वरीय और प्रभारी पदाधिकरी, ईआरओ, एईआरओ रहे मौजूद मतदान केन्द्र में मतदाताओं एवं चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदानकर्मी एवं सुरक्षाकर्मियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने का दिया गया निर्देश

जमशेदपुर- समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय और प्रभारी पदाधिकरी, ईआरओ, एईआरओ के साथ चुनाव के तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई । उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, पीडी आईडीटीए दीपांकर चौधरी समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे । जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधानसभावार मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गई। इस क्रम में कलस्टर एवं बूथों पर मतदान से एक दिन पूर्व पोलिंग पार्टी एवं सुरक्षा बल के आवासन एवं भोजन आदि की व्यवस्था के मद्देनजर संभावित कर्मियों का आकलन करते हुए उनकी सुविधा का समुचित प्रबंधन करने का निर्देश दिया प्रबंधन हेतु वॉलंटियर, आपूर्तिकर्ता आदि को चिन्हित करते हुए सभी को जिम्मेवारी सौंपने की बात कही 45 स्थानों पर जहां केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल ठहरेंगे वहां की सारी व्यवस्था जिला स्तर से किया जाएगा इसके अलावा शेष सभी कलस्टरों एवं बूथों में न्यूनतम मूलभूत सुविधा प्रखंड स्तर से करने का निर्देश दिया । गर्मी के मद्देनजर प्रत्येक बूथों पर शेड, पेजयल आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने की बात कही गई
इंटरमीडिएट स्ट्रॉंग रूम में ईवीएम का सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी से निगरानी, सीलबंद कमरे, मार्किंग, डबल लॉक सीलिंग, स्ट्रॉन्ग रूम को शाम एवं सुबह ससमय सीलिंग करने एवं खोलने के लिए जिम्मेवारी तय करने का निर्देश दिया । 85+ बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को बूथों तक आवागमन के लिए वाहन एवं व्हील चेयर की सुविधा सुनिश्चित कराने का निदेश दिया । प्रखंड स्तर पर चुनाव ड्य़ूटी में तैनात एवं प्रबंधन में लगे लोगों के बीच किसी प्रकार की संवादहीनता की स्थिति ना रहे इसके लिए संबंधित बीडीओ एवं सीओ को आपसी समन्वय एवं ब्रीफिंग करते हुए कार्ययोजना को मूर्त रूप देने का निर्देश दिया गया । सभी बीएलओ को शत प्रतिशत मतदाता पर्ची 11 से 18 मई तक वितरण हो जाए यह सुनिश्चित कराने, निकाय क्षेत्र एवं ब्लॉक इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान के अनुरूप सुचारू रूप से चुनाव कार्य के संपादन का निर्देश दिया गया।
बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक एनईपी, एडीएम (एसओआर), उप निर्वाचन पदाधिकारी, घाटशिला एवं धालभूम एसडीओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी बीडीओ एवं सीओ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे