झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार एमडीए के तहत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की ऑनलाइन समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार एमडीए के तहत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की ऑनलाइन समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित अभी तक 80 प्रतिशत लक्षित जनसंख्या को कराया गया दवा का सेवन, मुसाबनी और घाटशिला प्रखंड में अभियान को गति देने का निर्देश अगामी 20 फरवरी को सहिया सम्मेलन का किया जायेगा आयोजन, बेहतर कार्य करने वाले सहिया होंगे सम्मानित

 

जमशेदपुर- जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त  अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार आज एमडीए के तहत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की ऑनलाइन समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त  मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने अभियान के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया।

बैठक में बताया गया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जिले में अब तक 14 लाख से अधिक लोगों को दवा खिलाई जा चुकी है। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि अभियान को और गति प्रदान कर मुसाबनी और घाटशिला प्रखंड में विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में उन्होंने बताया  कि 20 फरवरी को सहिया सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में बेहतर कार्य करने वाले सहिया को सम्मानित किया जाएगा उक्त ऑनलाइन बैठक में सिविल सर्जन डा जुझार मांझी, डीएससी, सीडीपीओ, डीएमओ समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।