झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव तिथि में बदलाव अब 10 मई को मतदान

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव तिथि में बदलाव अब 10 मई को मतदान
जमशेदपुर- जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव तिथि में बदलाव किया गया है. पूर्व घोषणा के मुताबिक 20 अप्रैल को मतदान होना था, जिसे बदलकर अब 10 मई कर दिया गया है. मतदान सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक होगा. शाम 6 बजे से मतगणना कार्य आरंभ होगा. उसके बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी. यह जानकारी चुनाव पर्यवेक्षक अमर सिंह और धर्मेंद्र नारायण ने दी. उन्होंने बताया कि अपरिहार्य कारणों से चुनाव की तिथि में बदलाव किया गया है. पर्यवेक्षकों ने बताया कि 15, 16 और 18 अप्रैल को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक नॉमिनेशन फार्म की बिक्री होगी 20 अप्रैल को जमा किये गये फार्म की स्क्रूटनी की जायेगी. 23 अप्रैल को स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जायेगी.
उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. 25 अप्रैल को उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा. 10 मई को सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक मतदान और शाम 6 बजे से मतगणना होगी. चुनाव प्रभारी राम सुभाग सिंह को बनाया गया है. चुनाव संपन्न कराने के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गयी है, जिसमें विनोद अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह और सतीश चंद्र बरनवाल को शामिल किया गया है. वहीं ऑब्जर्वर की पांच सदस्यीय टीम बनाई गयी है. इस टीम में जे जे एम राजू, मनोज सिंह, सुनील सिंह, रंजन धारी सिंह और आर रमेश राव शामिल हैं. रंजन धारी सिंह को प्रवक्ता का दायित्व भी सौंपा गया है.