झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जिला बार एसोसिएशन का चुनाव : अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रतीन्द्र नाथ दास, सेक्रेटरी अनिल कुमार तिवारी और कोषाध्यक्ष राजीव सैनी की उम्मीदवारी झारखंड हाईकोर्ट ने बहाल की

जिला बार एसोसिएशन का चुनाव : अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रतीन्द्र नाथ दास, सेक्रेटरी अनिल कुमार तिवारी और कोषाध्यक्ष राजीव सैनी की उम्मीदवारी झारखंड हाईकोर्ट ने बहाल की

जमशेदपुर : जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर के चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रतीन्द्र नाथ दास, सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार अनिल कुमार तिवारी और कोषाध्यक्ष राजीव सैनी की उम्मीदवारी को झारखंड हाईकोर्ट ने बहाल कर दिया है. 10 मई को होने वाले चुनाव में वे लोग हिस्सा ले सकते हैं. हाईकोर्ट के इस आदेश का पूरे कोर्ट परिसर में जोरदार चर्चा रही. एक ओर जहां इन उम्मीदवारों के समर्थकों में खुशी की लहर थी तो वहीं विरोधी उम्मीदवारों में उहापोह की स्थिति बनी रही.
इस सम्बंध में सम्पर्क करने पर जिला बार एसोसिएशन के निवर्तमान सचिव और अपनी उम्मीदवारी को रद्द किये जाने को हाईकोर्ट में चुनौती देने वाले अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि बार चुनाव के लिये गठित चुनाव आयोग ने उन लोगों की उम्मीदवारी रद्द कर गैर कानूनी काम किया था. जिस पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और तीनों पीटिशनरों की उम्मीदवारी को हाईकोर्ट ने बहाल कर दिया. अब वे लोग फिर से चुनाव मैदान में हैं.
दूसरी ओर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिये गठित ऑब्जर्बर कमेटी के प्रेस प्रवक्ता रंजन धारी सिंह ने बताया कि ऑब्जर्बर की ओर से चुनाव आयोग को कोई डायरेक्शन नहीं मिला है और ना ही इस बारे में चुनाव आयोग को कोई जानकारी दी गई है. जब तक ऑब्जर्बर की ओर से कोई आदेश निर्देश नहीं आ जाता, तब तक चुनाव की प्रक्रिया पूर्वत: जारी रहेगी. उसमें फेर बदल नहीं किया जा सकता है.
दरअसल विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 92 उम्मीदवारों में से 28 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र कोई ना कोई वजह बता कर रद्द कर दिया गया था, जिनमें की वर्तमान सेक्रेटरी अनिल कुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष रतींद्रनाथ दास और निवर्तमान कोषाध्यक्ष राजीव सैनी के भी नाम शामिल थे. इस सम्बंध में जानकारी देते हुए निवर्तनाम सचिव अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि चुनाव आयोग के इस फैसले को हम तीनों लोगों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी. आई.ए पीटिशन पर रंगून मुख्योपाध्याय, न्यायमूर्ति दीपक रौशन की बेंच ने सुनवाई की. सुनवाई के बाद अदालत ने अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था. आज कोर्ट ने ऑर्डर पास करते हुए तीनों उम्मीदवारों की उम्मीदवारी बहाल करते हुए चुनाव लड़ने की अनुमति प्रदान कर दी.
अब उम्मीदवारों के बीच चर्चा इस बात को लेकर है कि क्या पूर्व निर्धारित तिथि 10 मई को चुनाव हो पायेगा. कई उम्मीदवारों को यह भी लग रहा है कि अध्यक्ष पद के लिये रतीन्द्र नाथ दास, सचिव पद के लिये अनिल कुमार तिवारी और कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजीव सैनी के चुनाव मैदान में उतर जाने से पूरे चुनाव का समीकरण ही बदल सकता है. जिस अंकगणित के समीकरण को लेकर उम्मीदवार चल रहे थे, उसमें तो पूरे उलटफेर की सम्भावना है. हालांकि कई अधिवक्ता तो अपना माइंड मेकऑप कर चूके हैं कि उन्हें वोट किसे देने है. लेकिन कुल मिलाकर इतना तो तय है कि जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का रोमांच बढ़ता जा रहा है.