झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड विधानसभा के जिला परिषद पंचायती राज समिति द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का किया गया समीक्षा बैठक

आज बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ज्योत्सना सिंह के अध्यक्षता में सभी निर्वाचन सुपरवाईर एवं बी0एल0ओ0 के साथ बैठक किया गया। जिसमें सभी को निर्देश दिया गया कि नया वोटर हेतु प्रपत्र 06 गरूढ़ा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना है एवं सभी बी0एल0ओ0 का मतदान केन्द्र वार आवेदन ऑनलाइन का समीक्षा किया गया। जिसमें जिस बी0एल0ओ0 का आवेदन ऑनलाइन कम हुआ है उनके सुपरवाईजर एवं बी0एल0ओ0 को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य पूर्ण करें एवं जिस मतदान केन्द्र का ऑनलाइन 0 है उसे एक सप्ताह के अंदर कम से कम 10 आवेदन ऑनलाइन करने हेतु निर्देश दिया गया। सभी सुपरवाईजर को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन अपना क्षेत्र भ्रमण करें एवं अद्यतन प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध करायें। साथ ही सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के द्वारा प्रतिदिन सुपरवाईजर का बैठक करने हेतु कहा गया। ताकि अद्यतन प्रतिवेदन प्राप्त हो सके एवं किस मतदान केन्द्र का कितना आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा है प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध हो। बैठक में सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी जीतराय मुर्मू, सुपरवाईजर, बी0एल0ओ0, निर्वाचन के लिपिक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थें।*=========================*झारखण्ड विधानसभा के जिला परिषद पंचायती राज समिति द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का किया गया समिक्षा बैठक।

 

आज परिसदन में झारखण्ड विधानसभा के जिला परिषद पंचायती राज समिति का स्थल अध्यन यात्रा के अन्तर्गत पूर्वी सिंहभूम जिले में आई थी। समिति द्वारा विभाग में वर्तमान एवं विगत तीन वर्षो से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओ के संबंध में अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया एवं योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। समीक्षा के क्रम उन्होंने सड़क, पेयजल, वन, स्वास्थ्य, तीनों नगर निकाय, कल्याण, भवन निर्माण, खनन, परिवहन आदि कार्यों की गहन समीक्षा की गई तथा आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान समिति के सभापति विधायक डॉ सरफराज अहमद ने अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही कोविड के संभावित तिसरी लहर को जिला प्रशासन द्वारा किए गए तैयारियों की जानकारी ली गई। तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। समिति के सभापति सरफराज अहमद ने कहा कि निःसंदेह कोरोना के दौर में विकास कार्य प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है. ऐसे में अब उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें। कुछ क्षेत्रों में पेयजल से जुड़ी जलमीनार की योजना लंबित है. वहीं प्रखंडो में भवन प्रमंडल विभाग की ओर से अनाज गोदाम नहीं बने हैं, इसके जवाब में अधिकारियों ने समिति को निर्देश दिया कि उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही अड़चनों को दूर करते हुए कार्यों को संपादित करें।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ0 सरफराज अहमद  विधायक गाण्डेय तथा गोडा विधायक अमित मंडल उपायुक्त  सूरज कुमार, डीडीसी परमेश्वर भगत, अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा, डीटीओ, भवन निमार्ण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पथ निमार्ण विभाग, आरईओ के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।*=========================**=========================उ

उपायुक्तपूर्वी सिंहभूम द्वारा गोविंदपुर क्षेत्र के बिजली पानी एवं सड़क से संबंधित समस्याओं का किया गया निरीक्षण।

आज उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा गोविंदपुर क्षेत्र का भ्रमण के दौरान जनसमस्याओं का अवलोकन किया गया। उक्त क्षेत्र में पेयजल हेतु पाईपलाइन बिछाने तथा बिजली जैसी आधारभूत संरचना तथा अन्ना चौक से पीपला मोड़ तक निर्मित सड़क का निरीक्षण क़िया गया। निरीक्षण के दौरान जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था, उन्हें मास्क पहनने के लिए चेतावनी दी गई, तथा वैसे दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए हिदायत दी गई, जिन्होंने हेल्मेट नहीं पहना था।
विदित हो कि गोविंदपुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार सोशल मीडिया एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा प्राथमिकता के साथ जिला प्रशासन द्वारा आयेजित बैठकों में रखा जा रहा है तथा उसके त्वरित निराकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पेयजल हेतु बिछाई जा रही पाइप लाइन की अवधि की जानकारी ली तथा आ रही अड़चनों को दूर करने का निर्देश दिया गया। साथ ही चिन्हित सड़क के क्षेत्र अंतर्गत जो स्ट्रक्चर बने हुए हैं, उन्हें नोटिस निर्गत करने का सख्त निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डी.आर.डी.ए. कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर, सहायक अभियंता विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमशेदपुर, अंचल अधिकारी जमशेदपुर तथा जिला परिषद का सदस्य उपस्थित थे।*=========================*