झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड सरकार के मंत्रिपरिषद ने आज जमशेदपुर में नगर निगम गठित करने की जगह यहां औद्योगिक नगर समिति गठित किया है

रांची – झारखंड सरकार के मंत्रिपरिषद ने आज जमशेदपुर में नगर निगम गठित करने की जगह यहां औद्योगिक नगर समिति गठित किया है पत्रकारों के द्वारा प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा कि सरकार ने जमशेदपुर नगरीय प्रशासन का क्या स्वरूप तय किया है यह मुझे नहीं मालूम. इस पर सलाह लेने की बात तो दूर इसका प्रारूप न तो मुझे दिखाया है न तो इसे लोगों के सुझाव के लिए प्रसारित किया है. इसलिए सरकार ने बाज बनाया है या कबूतर बनाया है अथवा बाघ या बकरी बनाया है यह तो प्रारूप सामने आने पर ही पता चलेगा
विधानसभा सत्र में है. सरकार ने सदन के बाहर एक नीतिगत फ़ैसला लिया है और घोषित किया है क़ायदे से इसे विधानसभा सभा के पटल पर सरकार को रखना चाहिए था विधानसभा सत्र में रहते सरकार सदन को सदन के बाहर नीतिगत घोषणा नहीं करनी चाहिए. इसका प्रारूप सदन में आएगा या आधिकारिक तौर पर विधायकों को मिलेगा तभी इसके गुण-दोष पर प्रतिक्रिया देना मुनासिब होगा