झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड राज्य सब जुनियर /जुनियर बालक – बालिका चयन प्रतियोगिता 19 नवम्बर को लीची बागान प्रांगण धुर्वा में सम्पन्न

झारखण्ड राज्य सब जुनियर /जुनियर बालक – बालिका चयन प्रतियोगिता 19 नवम्बर को लीची बागान प्रांगण धुर्वा में सम्पन्न

आज झारखंड राज्य आत्या – पात्या एसोसिएशन के तत्वावधान में 19 नवम्बर शनिवार को प्रातः 10 बजे से लीची बागान प्रांगण सेक्टर-2 धुर्वा राँची में दसवीं एकदिवसीय झारखण्ड राज्य सब जुनियर/ जुनियर बालक – बालिका आत्या – पात्या चयन प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य के आठ जिले की बालक-बालिका टीम के लगभग एक सौ साठ खिलाड़ी भाग लिए।
प्रतियोगिता का उदघाटन समाजसेवी सह भारतीय जनता पार्टी महिला झारखण्ड प्रदेश की मीडिया प्रभारी नीलम चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं नारियल फोड़कर किया। मुख्य अतिथि सह आगन्तुकों का स्वागत माला पहनाकर परणिता कुमारी ने किया। जबकि मंच सह प्रतियोगिता का संचालन झारखंड राज्य आत्या पात्या एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने किया।
पूरे प्रतियोगिता में निर्णायक की अहम भूमिका वरीय प्रशिक्षक विवेक कुमार, वरीय खिलाड़ी श्रीकान्त कुमार, दीपक कुमार, कौशल कुमार, संजय कुमार, अनमोल भाई ,शिखा गोराई, सरिता कुमारी, सौम्या सेजल, प्रीति रानी, सोनम गाड़ी ने निभाई। इस अवसर पर सूरज कुमार पासवान, रूपाली ,अभिषेक कुमार, शेखर कुमार एवं कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।
जुनियर एवं सब जुनियर बालक वर्ग में जामताड़ा जिला विजेता एवं राँची जिला उपविजेता रहा।
सब जुनियर बालिका वर्ग में राँची जिला विजेता एवं लोहरदगा जिला उपविजेता बना।
जुनियर बालिका वर्ग में जामताड़ा जिला विजेता एवं राँची जिला उपविजेता बना।
चयनित झारखण्ड टीम के खिलाड़ी 25 से 27 नवम्बर तक रोहतक, हरियाणा में आयोजित जुनियर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 22 नवम्बर को राँची/जामताड़ा से प्रस्थान करेगी।
यह जानकारी झारखण्ड राज्य आत्या – पात्या एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने दी।