झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, जनहित याचिका दायर

झारखंड पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, जनहित याचिका दायर

झारखंड पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक आलोक प्रसाद का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है. याचिकाकर्ता पंकज यादव ने अदालत को याचिका के माध्यम से यह जानकारी दी है कि पूर्व में वे जहां रहे हैं. उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा है. उनकी नियुक्ति भी नियमों के विपरीत बताई है.
रांची: झारखंड पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक आलोक प्रसाद का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है. याचिकाकर्ता पंकज यादव ने झारखंड सरकार की ओर से नियुक्त किए जाने को गलत बताते हुए याचिका दायर की है. उन्होंने याचिका के माध्यम से अदालत को उन्हें हटाने की मांग की है. साथ ही पूर्व से उन पर दर्ज मामले की जांच कराने की मांग की है.
उन्होंने अदालत को याचिका के माध्यम से यह जानकारी दी है कि पूर्व में वे जहां-जहां रहे हैं उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. निगम के महाप्रबंधक का यह पद प्रशासनिक सेवा के लिए स्वीकृत है, लेकिन नियम की अनदेखी कर उनकी नियुक्ति हुई है.
पद की शैक्षणिक योग्यता के अहर्ता के अनुरूप उनकी शैक्षणिक योग्यता नहीं है. प्रार्थी ने उनकी शैक्षणिक योग्यता को भी फर्जी बताते हुए प्रमाणपत्रों की जांच की भी मांग की है.