झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने महंगाई के खिलाफ और पेट्रोल डीजल रसोई गैस के मूल्य में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के आह्वान पर आज हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित हुआ

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने महंगाई के खिलाफ और पेट्रोल डीजल रसोई गैस के मूल्य में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के आह्वान पर आज हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित हुआ श्री तिवारी ने विभिन्न पेट्रोल पंप पर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का निरीक्षण किया जुगसलाई में पार्टी के नेताओं के साथ हस्ताक्षर अभियान में भी शामिल हुआ उन्होंने कहा कि कोल्हान समेत पूरे राज्य में आम जनता ने इस महंगाई के विरोध में राष्ट्रपति के नाम पत्र पर अपना हस्ताक्षर कर यह साबित कर दिया कि आम जनता केंद्र की मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से त्रस्त है देश में इस कोरोना काल में लोगों की आमदनी घट गई है नौकरियां जा रहे हैं बेरोजगारी बढ़ रहा है ऐसे में महंगाई की मार मध्यम वर्गीय और गरीब परिवारों पर काल के समान भारी पड़ रहा है उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने आंदोलन के दूसरे चरण को कोल्हान समेत पूरे राज्य में सफल बनाया है इसके लिए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव की ओर से हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का नेताओं का आभार धन्यवाद करते हैं जुगसलाई में हस्ताक्षर अभियान में कांग्रेस के संजय सिंह आजाद बृजेंद्र तिवारी, सुदर्शन तिवारी, राजेश चौधरी अमरजीत नाथ मिश्रा, रमन खान, ज्योति मिश्रा लालबाबू समेत कई पार्टी के नेता कार्यकर्ता शामिल हुए