झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन अभियान से जुड़कर अपने कार्यालय से केंद्र सरकार से यह मांग की है कि महामारी के इस दौर में देश को और झारखंड को वैक्सीनेशन के माध्यम से ही इस कोरोना महामारी से बचाया जा सकता है

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन अभियान से जुड़कर अपने कार्यालय से केंद्र सरकार से यह मांग की है कि महामारी के इस दौर में देश को और झारखंड को वैक्सीनेशन के माध्यम से ही इस कोरोना महामारी से बचाया जा सकता है ऐसे में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से भारत के प्रधानमंत्री से यह मांग करती है कि पूरे देश में और हमारे राज्य झारखंड में सरकार फ्री वैक्सीनेशन की व्यवस्था करें पूर्व में सरकार ने जो गलतियां की है भारत में बने वैक्सीन को निर्यात कर दिया आज देश के नौजवान देश के आम नागरिक इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन लेने के लिए परेशान हैं केंद्र सरकार को अपने बजट प्रावधानों से 35% राशि का सदुपयोग करते हुए पूरे देश के सभी राज्यों में फ्री वैक्सीनेशन सप्लाई की व्यवस्था अविलंब करनी चाहिए अन्यथा देश में इस महामारी के खिलाफ लड़ाई का जो हथियार है उसकी सुगमता से उपलब्धता नहीं होने के कारण लोगों मे मोदी के प्रति भारी आक्रोश है वह आक्रोश जनसैलाब में फैले इससे पहले केंद्र की सरकार को झारखंड समेत सभी राज्यों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराने की अविलंब व्यवस्था करनी चाहिए ताकि हम इस महामारी को हरा सकें ।

*सरायकेला खरसावां जिला गम्हरिया शिवनगर में आंधी पानी से बिजली का पोल गिरने के कगार पर है आधा झुक गया है अगल बगल घर भी है चार पांच महीने पूर्व ही उक्त बिजली का पोल गिर गया है जो मजबूती से नहीं गाड़ने के कारण गिरने के कगार में है गिरने से काफी क्षति हो सकती है,इस कारण से राजद कार्यकर्ता मुकेश झा ने बिजली विभाग से मांग की है कि उक्त पोल को उखाड़ कर मजबूती से गाडा जाए और किसी भी अनहोनी घटना होने से बचाया जाए*

*कुणाल षाड़ंगी के हस्तक्षेप से मानगो निवासी पाँच वर्षीय वैभव विकास का एमटीएमएच में शुरू हुआ निःशुल्क रेडिएशन, परिजनों में जताया आभार*

मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विकास कुमार सिंह के पांच वर्षीय पुत्र वैभव विकास का पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के हस्तक्षेप के बाद ईलाज सुलभ हो पाया। नन्हे वैभव के सिर पर ट्यूमर हो गया था। अपने बेटे को स्वस्थ्य करने के लिए पिता विकास सिंह ने टाटा मुख्य अस्पताल, एनआईएम हंस अस्पताल हैदराबाद, सीएमसी वेल्लोर, संजय गाँधी अस्पताल लखनऊ और एम्स नई दिल्ली में ईलाज के क्रम में अपने जीवन की कमाई झोंक दिया था। ऑपेरशन का ख़र्च चिकित्सकों ने 10 लाख रुपये बताया था। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी ट्वीट पर संज्ञान लेकर वैभव विकास का ईलाज हरियाणा के एक निज़ी अस्पताल में करवाया था। ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों ने बच्चे का रेडियेशन कराने का परामर्श दिया था। रेडियेशन का खर्च न्यूनतम दो लाख रुपये का
आ रही थी। शुरुआती इलाज में सारी जमा पूँजी लगा चुके मध्यमवर्गीय पिता के लिए ऐसे समय में दो लाख रुपये जुटाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य था। पिता ने स्थानीय भाजपा नेता विकास सिंह के माध्यम से पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से मदद की गुहार लगाई। नन्हें वैभव विकास के रेडियेशन में देर नहीं करते हुए मंगलवार को ही कुणाल षाड़ंगी ने जमशेदपुर के एमटीएमएच अस्पताल प्रबंधन से जरूरी सहयोग का आग्रह किया। अस्पताल प्रबंधन ने मानवीय आधार पर पहल किया और अब उक्त अस्पताल में बच्चे का निःशुल्क रेडिएशन संभव हो पा रहा है। बुधवार को बच्चे का हाल जानने कुणाल षाड़ंगी उनके घर पहुंचें और पाँच वर्षीय वैभव विकास से बातचीत किया। उन्होंने शीघ्र स्वस्थ्य होने तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया। बच्चे के पिता और पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विकास कुमार सिंह ने वीडियो जारी करते हुए कुणाल षाड़ंगी के प्रति कृतज्ञता ज़ाहिर किया। उन्होंने अपने वीडियो वक्तव्य में भावुक होकर अभिनेता सोनू सूद और नेता कुणाल षाड़ंगी को ईश्वर के बाद पूज्य की संज्ञा देते हुए सर्वदा कृतज्ञ रहने की बातें कही है। कुणाल षाड़ंगी के साथ बच्चे से मुलाकात करने के क्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, विजय ओझा, दुर्गा दत्ता, राम सिंह कुशवाहा, राज मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।*