झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने छोटा गोविंदपुर थाना, के घोड़ाबांधा में बंद नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ,पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त सूरज कुमार जिला के सिविल सर्जन अरविंद कुमार लाल की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि इसे कोविड के तीसरे चरण प्रारंभ होने के पहले स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत करने की माँग की है

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने छोटा गोविंदपुर थाना, के घोड़ाबांधा में बंद नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ,पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त सूरज कुमार जिला के सिविल सर्जन अरविंद कुमार लाल की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि इसे कोविड के तीसरे चरण प्रारंभ होने के पहले स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत करने की माँग की है, आज जम्मी भास्कर,सिविल डिफेंस के जोनल प्रमुख रोहित कुमार, डॉ सुजीत झा,उप मुखिया संघ के अध्यक्ष सतवीर बग्गा,सर्विलांस टीम के उदय कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र का मुआयना किया,इस अवसर पर कई ग्रामीण भी वहाँ उत्सुकतावश पहुँच कर स्वास्थ्य केंद्र जल्द प्रारंभ कराने की मांग की। कोल्हान के कांग्रेस प्रवक्ता सह छोटा गोविंदपुर नागरिक पंचायत समिति के अध्यक्ष जम्मी भास्कर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री,उपायुक्त एवं सिविल सर्जन को वीडियो भेजकर ध्यान आकृष्ट कराया है घोड़ाबांधा स्थित इस सरकारी अस्पताल में चौबीस घंटे चलने के लिये बिजली, पानी एवं चिकित्सा सुविधा से परिपूर्ण तीनतल्ला भवन, स्वास्थ्य कर्मियों के लिये आवास उपलब्ध है, इसके प्रारम्भ होने से अगल बगल स्थित हजारों ग्रामीणों को एम जी एम या सदर जाने की जरूरत नही पड़ेगी ग्रामीण जिला अस्पतालों के दूर रहने के कारण अपना इलाज कराने मजबूरीवश नहीं जा पाते हैं, अस्पताल के उदघाटन हो जाने पर ग्रामीणों को एमजीएम एवं सदर नहीं जाना पड़ेगा,एक ही जगह पर घर के पास सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी और जिला अस्पतालों पर अतिरिक्त दबाब भी कम होगा, कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि सारे अस्पताल का वीडियो बनाकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता , पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन अरविंद कुमार लाल को भेजकर अस्पताल को अविलंब स्वास्थ्य मंत्री से उदघाटन कर शुरुआत करने की निवेदन पूर्वक माँग की है एवं स्वास्थ्य केंद्र से अगल बगल स्थित कंपनियों को भी सामाजिक दायित्व के तहत जोड़ा जा सकता है।