झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ महानगर हटिया मार्ग के पदाधिकारियों की आपातकालीन बैठक  ड्यूक मेंशन लाइन टैंक रोड कार्यालय में हुई

रांची – आज  झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ महानगर हटिया मार्ग के पदाधिकारियों की आपातकालीन बैठक  ड्यूक मेंशन लाइन टैंक रोड कार्यालय में हुई इसमें प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी प्रदेश महासचिव गुड्डू श्रीवास्तव प्रदेश सचिव तबरेज अहमद प्रदेश कार्यकारी सदस्य रंजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह महानगर अध्यक्ष बादल थापा के हटिया मार्ग अध्यक्ष एमडी जुम्मन हटिया मार्ग उपाध्यक्ष राकेश चौधरी हटिया मार्ग सचिव बृजेश कुमार सिंह के उपस्थिति में हुई आज की बैठक में खास करके रांची नगर निगम द्वारा रांची शहर में 240 सिटी राइड बस चलाने का योजना का महासंघ विरोध करता है और रांची नगर निगम द्वारा जो भी वर्तमान में पूरे रांची शहर को जाम मुक्त बनाते हुए रांची शहर के हृदय स्थल रातू रोड किशोरी यादव चौक और कचहरी चौक से लगभग 60 से 70 सिटी राइड बस का परिचालन मात्र ध्रुवा और हटिया मार्ग में किया जा रहा है और उन सब बस का वापसी ओवर ब्रिज सुजाता रतन टॉकीज डेली मार्केट फिरया लाल शहीद चौक होते हुए कचहरी और रातू रोड जाने के क्रम में पूरे महात्मा गांधी मार्ग को रोड जाम की स्थिति बनाते हुए वेढंग  तरीका से अपना पड़ाव स्थल पर नहीं रोकते हुए जगह जगह पर बैढंग तरीका से पड़ाव स्थल बनाकर परिचालन कर रहे हैं और उन सब सिटी राइड बस का नहीं तो फिटनेस है नहीं पोलूशन है नहीं टेक्स है और ना ही परमिट है साथ ही साथ जो भी कंडक्टर खलासी या चालक है वह लोग अप्रशिक्षित और यात्रियों से भी अच्छा व्यवहार नहीं करते हुए फूल ओवरलोडिंग का मजा ले रहा है जब तक रांची शहर में पुल पुलिया ओवर ब्रिज बन नहीं जाता है तब तक के लिए सभी सिटी राइड बस का परिचालन सभी मार्गो पर सीमा सीमित को देखते हुए और यात्री सुविधा को देखते हुए सभी मार्गो में सिटी राइड बस का परिचालन हो इन्हीं सब मामले को लेकर कल दिनांक 3 फरवरी 2023 को संध्या 4:00 बजे यातायात एसपी नौशाद आलम  से मुलाकात कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा समाधान नहीं निकलने पर मजबूर होकर महासंघ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा
इसकी जानकारी प्रदेश महासचिव गुड्डू श्रीवास्तव ने दी है