झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड मजदूर यूनियन और एस के टिंबर प्रबंधन और उपश्रमायुक्त के बीच त्रिपक्षीय वार्ता,बकाया वेतन भुगतान करने को कहा

झारखंड मजदूर यूनियन और एस के टिंबर प्रबंधन और उपश्रमायुक्त के बीच त्रिपक्षीय वार्ता,बकाया वेतन भुगतान करने को कहा

जमशेदपुर:झारखंड मजदूर यूनियन और एस के टिंबर के प्रबंधन साथ उपश्रमायुक्त जमशेदपुर के यहां त्रिपक्षीय वार्ता हुई।
झारखंड मजदूर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल का सरजामदा निवासी हरिपद गुरु को एस के टिंबर से फाइनल सेटेलमेंट और बकाया पेमेंट लेने को लेकर डीएलसी जमशेदपुर में त्रिपक्षीय वार्ता में एस के टिंबर के मैनेजमेंट और मजदूर के साथ बातचीत हुई
डी एल सी ने एस के टिंबर के मैनेजमेंट को फाइनल सेटेलमेंट और बकाया पेमेंट भुगतान करने को कहा,मैनेजमेंट ने पेमेंट भुगतान के लिए 15 दिन का समय मांगा और डीएलसी ने उसे समय देते हुऐ अगला डेट 30 अप्रैल 2022 तक फाइनल सेटेलमेंट और बकाया पेमेंट भुगतान करने का आदेश दिया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव राजेश सामंत ने कहा कि मजदूर हरिपद गुरु टाटा मोटर्स कंपनी मे एस के टिंबर में कार्य करते थे,कम्पनी के प्रबंधक के द्वारा बेगैर सूचना दिए मजदूर को काम से बैठा दिया गया ,पांच हजार रुपया पेमेंट भी काटकर पेमेंट किया गया और गेट पास भी छीन लिया गया, मजदूर द्वारा फाइनल सेटेलमेंट की मांग करने पर एस के टिंबर के मैनेजमेंट के द्वारा पेमेंट की भुगतान और बकाया राशि की भुगतान नहीं की जा रही थी मजदूर हरिपद गुरु का झारखंड मजदूर यूनियन के संपर्क में आने के बाद मजदूर यूनियन ने डीएलसी जमशेदपुर में इस मामले को लेकर आवेदन दिया था, जिसकी आज त्रिपक्षीय वार्ता हुई,। वार्ता में डीएलसी ने मजदूर का फाइनल सेटेलमेंट और पेमेंट भुगतान करने का आदेश एस के टिंबर के प्रबंधक को दिया।
वार्ता में झारखंड मजदूर यूनियन केंद्रीय महासचिव कमल यादव, राजेश सामंत,जेना जामूदा,भूपति सरदार, डॉ भादुक,हरिपद गुरु,छोटे सरदार, गौरंगो बारी आदि शामिल रहे।