झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 75,089 संक्रमित, 648 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,347 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,085 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,46,010 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 45,87,613 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 75,089 पहुंच गया है. इनमें कुल 61,559 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 648 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 1141 मरीज मिले.
अब तक राज्य में कुल 19,08,568 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 81.98% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.86% हो गई है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 3,579 3108 20
चतरा 1121 836 7
देवघर 2231 2028 15
धनबाद 4717 3718 57
दुमका 937 711 8
पूर्वी सिंहभूम 12,936 10,199 275
गढ़वा 1,855 1696 7
गिरिडीह 2,946 2705 9
गोड्डा 1356 1125 6
गुमला 1544 1200 2
हजारीबाग 3153 2509 22
जामताड़ा 704 586 2
खूंटी 1314 1052 3
कोडरमा 2,678 1749 19
लातेहार 1387 1155 2
लोहरदगा 1044 804 6
पाकुड़ 667 564 2
पलामू 2496 2287 9
रामगढ़ 3,325 3004 17
रांची 16,574 12,981 101
साहिबगंज 1204 1103 9
सरायकेला 2,604 2095 7
सिमडेगा 1525 1313 4
पश्चिमी सिंहभूम 3192 2731 29
कुल 75,089 61,559 648
नोट: राज्य में अभी कुल 12,882 एक्टिव कोरोना केस हैं.