झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड में इंडिया गठबंधन की राह नहीं है आसान सीटों पर दावेदारी से खड़े हो रहे हैं सवाल

झारखंड में इंडिया गठबंधन की राह नहीं है आसान सीटों पर दावेदारी से खड़े हो रहे हैं सवाल

इंडिया गठबंधन का झारखण्ड मिशन 2024 की तैयारी में झारखंड के सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं बात राजद की करें या फिर कांग्रेस की. सीटों की दावेदारी के साथ तैयारी में दोनों दल जुट गए हैं. वहीं, नीतीश कुमार की जदयू भी झारखंड में मजबूत जमीन और जनाधार खोजने के लिए गंभीर मंथन कर रही है. सीट बंटवारे को लेकर जिस तरह की राजनीति झारखंड में शुरू हुई है उसमें राष्ट्रीय स्तर पर बने इंडिया गठबंधन की बहुत सारी बातें बेदम होती दिख रही हैं. झारखंड में राजनीतिक दलों ने सीट बांट लिया है. कांग्रेस ने 9, राजद ने चार और अगर इसको मूल रूप दे दिया जाए तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में क्या रहा है यह साफ है. नीतीश को कहां से सीट मिलेगी इस पर सवाल है. लेकिन जो परिस्थितियां झारखंड में बन रही हैं उसमें इंडिया गठबंधन का बड़ा मजबूत होकर खड़ा हो पाना फिलहाल नहीं दिख रहा है, क्योंकि विभेद की बड़ी स्थिति झारखंड की सियासत में साफ-साफ दिख रही है. जेडीयू का झारखण्ड में गठबंधन में शामिल नहीं होना