झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड में फिर हुआ कोरोना विस्फोट चौबीस घंटे में छह सौ नब्बे नए मरीजों की पुष्टि

झारखंड में फिर हुआ कोरोना विस्फोट चौबीस घंटे में छह सौ नब्बे नए मरीजों की पुष्टि

झारखंड में गुरुवार को कोरोना के छह सौ नब्बे नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें 369 सिर्फ रांची में मिले हैं. चौबीस घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 3500 पार हो गई है.

रांची: राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को राजधानी में 369 संक्रमित मरीज मिले हैं.जमशेदपुर में एकहतर मरीजों की पुष्टि हुई है. पूरे राज्य में कुल मरीजों की संख्या छह सौ नब्बे है. एक मरीज की जान गई है. इसी के साथ पूरे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या पैंतीस सौ के आंकड़े को पार कर चुकी है.
बोकारो में सताइस और देवघर में 22 मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1113 पहुंच गया है. एक तरफ मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वहीं, दूसरी तरफ रिकवरी रेट भी लगातर गिर रहा है. गुरुवार को रिकवरी रेट 96.42% पर पहुंच गया.रांची सहित पूरे राज्य में टारगेट के मुताबिक 9% लोगों को ही टीका लग सका है. 27,326 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन महज 2,447 लोगों को ही टीका लग पाया. जिस प्रकार कोरोना के मरीज हर दिन बढ़ रहे हैं और टीकाकरण अभियान की गति में तेजी नहीं आ रही है, ऐसे में राज्यवासी और राज्य सरकार के लिए समस्या बढ़ती ही जा रही है.