झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड मंत्रालय के नए सभागार में आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल रमेश बैस की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ, राज्य की विभूतियों का सम्मान और नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन

झारखंड मंत्रालय के नए सभागार में आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल रमेश बैस की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ, राज्य की विभूतियों का सम्मान और नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु में धरती आबा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर धरती आबा को नमन किया।
*=============================*
झारखण्ड पवेलियन में मची भगवान् बिरसा मुंडा जयंती की धूम

नई दिल्ली। प्रगति मैदान में जारी चालीसवें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 15 नवम्बर का दिन पूरी तरह झारखण्ड पवेलियन के नाम रहा। झारखण्ड प्रदेश की स्थापना के इक्कीस वर्ष पूरे होने और आदिवासी जननायक भगवान् बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में झारखंड पवेलियन में ख़ास समारोह आयोजित किया गया, जिसका दर्शकों ने खूब आनंद लिया।
भगवान् बिरसा मुंडा (धरती आबा) देश के प्रथमस्त स्वतंत्रता सेनानियों में माने जाते हैं। झारखण्ड प्रदेश में भगवान् माने जाने वाले इस महान पुरुष को भारतीय जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी, धार्मिक पुरुष और लोक नायक के रूप में मान्यता प्राप्त है।जिनका जन्म झारखण्ड के खूँटी ज़िले में उलिहातू नामक स्थान पर 15 नवम्बर 1875 को हुआ था। 19वीं सदी के शुरुआती वर्षों में ही अपनी युवा अवस्था पच्चीस वर्ष में उन्होंने ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध जो आंदोलन चलाया, उसको जनजातियों में सबसे महत्त्वपूर्ण माना जाता है। उन्होंने अपने समुदाय के लोगों को धार्मिक क्रिया की तरह सोचने को तैयार किया और अपने अधिकारों को मांगने के लिए ब्रिटिश सरकार से संघर्ष किया। भगवान् बिरसा मुंडा झारखण्ड प्रदेश में किसी भी काम के पहले याद किये जाते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए झारखण्ड पवेलियन में उनकी विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। मेले में आने वाले लोग इस प्रतिमा को देख उत्सुकता से इनके विषय और कार्य की चर्चा कर रहे है। भगवान बिरसा मुंडा पर देश ही नहीं दुनिया को भी गर्व होता है उनके जीवन पर कई साहित्य और फिल्में भी बनाई जा चुकी हैं। उनके नेतृत्व में 19वीं सदी के अंतिम वर्षों में मुंडाओं के महान आंदोलन ‘उलगुलान’ को अंजाम दिया गया। मुंडा समाज के लोग बिरसा को भगवान् के रूप में पूजते हैं।
इस अवसर पर पवेलियन में भगवान् बिरसा मुंडा के जन्मदिन का केक काटा गया। पवेलियन में आने वाले सभी दर्शकों को केक और मिठाई से मुंह मीठा कराया गया। झारखंड पवेलियन निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि आज का दिन झारखंड के लिए काफी गर्व का दिन है। आज बिरसा मुंडा जयंती तो है ही साथ ही वर्ष 2000 में आज ही के दिन झारखण्ड एक नए प्रदेश के रूप में अस्तित्व में आया था। हमें व्यापार मेले में इस ख़ुशी को मनाते हुए काफी गर्व की अनुभूति हुई। दिल्ली में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेले में अपनी खुशियाँ मनाना एक शानदार अनुभव है।
*=============================*
शहर में 27 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 71 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी सेंटर में वॉक इन मोड में टीकाकरण की सुविधा, योग्य लाभुकों से अपील है कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लें संदीप कुमार मीणा वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है।
पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को शहर में 27 व ग्रामीण क्षेत्र के 71 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी सेंटर में वॉक इन मोड में टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। साथ ही मोबाईल वैन से भी टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। शहर में कीनन स्टेडियम में सिर्फ वॉक इन मोड में टीकाकरण के अलावा अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प उपलब्ध है । जिलेवासियों से अपील है कि जिन लोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन नहीं लिया है वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें।
टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लेंगे ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रहें।
मोबाइल वैन से टीकाकरण हेतु 6207628627, 7858038654 पर कॉल करें या vaccinationcell@gmail.com पर मेल करें
*=============================*