झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के कपड़ा पट्टी में भीषण आग लगने से दो कपड़ों का दुकान जलकर खाक हो गया

सिंहभूम- झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के कपड़ा पट्टी में भीषण आग लगने से दो कपड़ों का दुकान जलकर खाक हो गया.निर्मल कुमार प्रदीप कुमार नामक कपड़ा दुकान में दोपहर एक बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई । लॉकडाउन के कारण काफी दिन से दुकान बंद थी। अचानक दोपहर एक बजे दुकान के अंदर से हल्का धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने दुकान मालिक को फोन किया
दुकान मालिक जैसे ही पहुंचकर शटर उठाया अंदर से आग की लपटें बाहर की ओर निकलने लगी। दुकानदार ने दौड़ कर अपनी जान बचाई। इसी दौरान हवा के तेज रुख से बाहर भी आग फैलने लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते ग्राउंड फ्लोर से तीसरे तल्ले तक आग ने कपड़ा गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। तत्काल स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी। कुछ लोग अपने प्रयास से भी आग बुझाते रहे लेकिन भीषण आग के आगे कोई कुछ समझ नहीं पा रहा था । आग इतना विकराल रूप ले चुका था कि दुकान के तीसरा तल्ले में लगा बोर्ड गिर जाने से सामने वाली दुकान में आग लग गई। अब दोनों छोर पर आग धीरे-धीरे विकराल रूप ले ही रहा था कि अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच कर आग बुझाने में लग गई । लगभग दो घंटा के बाद आग में काबू पाया गया
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। कपड़ा का गोदाम होने की वजह से आग ने पूरा विकराल रूप ले लिया। अगर समय पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं आती तो दर्जनों दुकान आग की चपेट में आ सकते थे। अग्निशमन की
तीन गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही। चाईबासा शहर सुबह से ही एक आेर बारिश से परेशान था वही अचानक आग लगने से लोगों में दहशत फैल गई अनुमान के मुताबिक गोदाम में लाखों रुपए का कपड़ा रखा हुआ था जिसे होलसेल के जरिए व्यापारियों को बेचा जाता था।