झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड के मुख्यमंत्री से अपराधियों की गोली से घायल सिपाही रामदेव महतो जो शहीद हो गए हैं उन मृतक सिपाही के आश्रितों को झारखण्ड सरकार पांच करोड़ रुपए मुआवजा राशि की घोषणा करे- रईस रिजवी छब्बन

जमशेदपुर- झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रईस रिजवी छब्बन ने जमशेदपुर के मानगो स्थित जवाहरनगर रोड नंबर 15 में आज दिनदहाड़े हुई गोलीकांड ने शहर के कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। अपराधियों की गोलियों से एक युवक सज्जाद उर्फ टांगा की मौत हो गयी। जबकि पुलिस का एक बहादुर जवान रामदेव महतो अपराधियों की गोली लगने से शहीद हो गए। इस घटना के बाद से जहां लौहनगरीवासी अपने जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है
श्री छब्बन ने कहा कि वरीय आरक्षी अधीक्षक एक दिन पूर्व मानगो अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पैदल मार्च करते हैं और दूसरी तरफ अपराधी गोली चालन घटना को अंजाम देते हैं श्री छब्बन ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री से अपराधियों की गोली से घायल सिपाही रामदेव महतो को शहीद हो गए हैं उन मृतक सिपाही के आश्रितों को झारखण्ड सरकार पांच करोड़ रुपए मुआवजा राशि की घोषणा करे हेमन्त सरकार श्री छब्बन ने कहा कि शहीद रामदेव महतो की मौत ड्यूटी काल में हुई है टायगर मोबाइल के द्वारा अपराधी को धर दबोचने के दौरान अपराधी के द्वारा गोली चलाने के कारण टायगर मोबाइल घायल हो गया घायल सिपाही की मौत ईलाज के दौरान हो गई श्री छब्बन ने मृतक सिपाही रामदेव महतो को शहीद का दर्जा झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से देने की मांग की है