झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड के कांग्रेसी नेता ऋषि कुमार मिश्रा ने नई दिल्ली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में झारखण्ड प्रभारी अविनाश पांडे से गुहार लगाई

आदित्यपुर कांग्रेसी नेता सह राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के पूर्व सांसद प्रतिनिधि ऋषि मिश्रा पर जानलेवा हमला का प्रयास उनके आवास पर ही किया गया

सरायकेला खरसावां- आदित्यपुर कांग्रेसी नेता सह पूर्व सांसद प्रतिनिधि ऋषि मिश्रा के ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास करने किया गया  इस संबंध में ऋषि मिश्रा के द्वारा आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसमें जांचोपरांत घटना में शामिल दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था
दर्ज शिकायत में कहा गया है कि ऋषि मिश्रा के आदित्यपुर एक एम टाईप 18 स्थित आवास पर पच्चीस दिसंबर को रात्रि में साढे बारह बजे तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा खिड़की तोड़ कर आवास के अंदर घुसने का प्रयास किया गया खिड़की तोड़ने की आवाज सुनकर घर में सो रहे दीपक प्रसाद की नींद खुल गई तथा उसने जब अचानक घर का लाइट जलाया तो खिड़की के सामने तीन युवक हथियार सहित खड़े मौजूद थे जिसमें से एक युवक लोहे के रड से जानलेवा हमले के प्रयास से खिड़की तोड़ने का पुनःप्रयास कर रहा था शोर मचाने पर तीनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए घर की चारदीवारी को फांद कर भाग खड़े हुए घटना क्रम के तुरंत बाद कांग्रेसी नेता ऋषि मिश्रा ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी  घटना की सूचना मिलने पर तत्काल आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार दल बल के साथ ऋषि मिश्रा के आवास पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

ऋषि मिश्रा के द्वारा आदित्यपुर थाना में दर्ज की गई शिकायत में तीन लोगों के साथ विवाद और मुकदमा होने की जानकारी दी गई है जिसमें साजिश के रूप में सच्चिदानंद सिन्हा, शशि कांत सिन्हा तथा उमेश राय का नाम शामिल है साथ ही कहा गया है कि इन लोगों से हमेशा जानमाल का खतरा बना रहता है शिकायत में आशंका जताई गई है कि उल्लेखित घटना भी उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा ही कराई गई है इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखण्ड सरकार , आरक्षी महानिदेशक झारखण्ड रांची और आरक्षी महानिरीक्षक कोल्हान प्रमंडल को भी जानकारी भेज दी गई है श्री मिश्रा ने झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री और आरक्षी महानिदेशक झारखण्ड सरकार से सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने का आग्रह किया गया है जानकार सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज पर रात में जो तस्वीर आयी है उस पर पुलिस ठीक ढंग से जांच करें तो सही अपराधी भी पकड़े जाएंगे और मामले का उजागर कर दिया जाएगा इस घटना की सभी कांग्रेसी नेताओं ने भतर्सना की है और जिला प्रशासन से तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है

श्री मिश्रा ने कहा कि इस घटना की जानकारी झारखण्ड के चारों मंत्री को घटना की जानकारी देने के बावजूद भी किसी ने भी कोई पहल नहीं की सरायकेला खरसावां प्रभारी मंत्री स्वास्थ परिवार एवं कल्याण आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी कांग्रेसी नेता ऋषि कुमार मिश्रा का कुशलक्षेम पूछने की जुगत समझी जबकि कांग्रेस के जिला अध्यक्षों ने कांग्रेसी नेता ऋषि कुमार मिश्रा के सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से मांग की और मामले की तह तक जाने करने की मांग की है

श्री मिश्रा ने उमेश राय ने कार गुजारी और गलत ढंग से सम्पति अर्जित करने के मामले को लेकर ईडी से जांच कराने की मांग की है

श्री मिश्रा थामस हांसदा के कार्यकाल से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और अब तक कांग्रेस में बने हुए हैं श्री मिश्रा ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि पिछले चार वर्षों के दौरान के अभियुक्तों का मोबाइल खंगाला जाय और तह तक जांच की जाय मोबाइल के खंगालने से उमेश राय के कारगुज़ारी का बड़ा पर्दाफाश हो जाएगा

आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि ऋषि कुमार मिश्रा के प्राथमिकी दर्ज पर अभियुक्तों पर धारा 452,504,506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है

श्री मिश्रा ने कहा कि इससे पहले भी न्यायालय के द्वारा वारंट जारी किया गया है जिसे पुलिस ने अब तक तामिल नहीं किया है इससे जिला प्रशासन की जांच की सुई शक की नजरिया से देखा जा रहा है  इस घटना को लेकर कोल्हान के कांग्रेसीयों जिला प्रशासन की रवैया से आक्रोशित हैं