झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जेंडर हिंसा रोकने के लिए जागरूकता हेतु युवा का वीडियो शो

जेंडर हिंसा रोकने के लिए जागरूकता हेतु युवा का वीडियो शो

जमशेदपुर-  पोटका पंचायत में सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वोलंटरी एक्शन ( युवा ) द्वारा कॉमिक रिलीफ क्रिया दिल्ली के सहयोग से संचालित कार्यक्रम के तहत लड़कियों, महिलाओं ,विकलांग साथियों, स्वास्थ्य प्रदाताओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों के  बीच में वीडियो शो किया गया जिसमें सहमति, नेतृत्व, जेंडर आधारित हिंसा को लेकर फिल्म के माध्यम से चर्चा की गई और जेंडर आधारित हिंसा को रोकने के लिए सब की भागीदारी पर बातचीत की गई