झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जीएसटी काउंसिल का बड़ा फैसला कोविड से जुड़ी कई चीजों पर घटाया

जीएसटी काउंसिल का बड़ा फैसला कोविड से जुड़ी कई चीजों पर घटाया

*वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की 44वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इस बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि ब्लैक फंगस की दवाओं पर टैक्स में कटौती का फैसला हुआ है। इसके अलावा कोरोना से जुड़ी दवाओं और एंबुलेंस समेत अन्य उपकरणों पर भी जीएसटी को घटाया गया है। हालांकि बैठक में कोविड की वैक्सीन पर 5 फीसदी जीएसटी बरकरार रखा गया है।*
*जीएसटी काउंसिल के ये हैं बड़े फैसले*

पल्स ऑक्सीमीटर पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया।

वेंटिलेटर पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया।

रेमडेसिविर पर 12 फीसदी से 5 फीसदी किया।

मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया।

इलेक्ट्रिक फर्नेसेज पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया।

तापमान मापने के यंत्र पर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी टैक्स किया।

हाई-फ्लो नेजल कैनुला डिवाइस पर टैक्स को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया।

हेपारीन दवा पर टैक्स 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया।

कोविड टेस्टिंग किट पर 12 फीसदी के बजाए 5 फीसदी टैक्स किया।

जीएसटी कारोबारी ऐसे पाएंगे 3000 रुपये की पेंशन, उठाएं फायदा
*आरटी-पीसीआर मशीन पर नहीं घटा टैक्स*

जीएसटी काउंसिल की बैठक में कोविड से जुड़ी कई अन्य वस्तुओं पर टैक्स में कोई कटौती नहीं की गई है। इसमें आरटी -पीसीआर मशीन, आरएनए मशीन और जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन पर टैक्स की दरों में कोई कटौती नहीं हुई है। इन पर 18 फीसदी की दर से टैक्स लगता रहेगा। इसके अलावा जीनोम सीक्वेंसिंग किट्स पर लगने वाले 12 फीसदी टैक्स को भी बरकरार रखा गया है। कोविड टेस्टिंग किट बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल पर भी टैक्स की दरों में कोई कटौती नहीं की गई है।

*धनबाद-धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र के गांधी नगर में चार लोगों के हत्या का मामला सामने आया है. मामले में बताया जा रहा है कि बेटे ने अपनी मां और सौतेले पिता समेत भाई की धारधार हथियार से वार करके हत्या कर दी और बाद में खुद का गला काट कर खुदकुशी किया.
मामले की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर इन लोगों की हत्या क्यों की गई. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.*

*भारत में कोविड19 के 70,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,10,410 हुई। 3,921 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,74,305 हो गई है। 1,19,501 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,81,62,947 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,73,158 है।देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस की 14,99,771 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,48,49,301 हुआ।*

*सेंसेक्स की खराब शुरुआत, 84 अंक गिरकर खुला*

आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 83.86 अंक की गिरावट के साथ 52390.90 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 39.40 अंक की गिरावट के साथ 15760.00 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,733 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,199 शेयर तेजी के साथ और 403 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 131 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

इनफोसिस का शेयर करीब 23 रुपये की तेजी के साथ 1,469.80 रुपये के स्तर पर खुला।

देवी लैब का शेयर करीब 36 रुपये की तेजी के साथ 4,370.60 रुपये के स्तर पर खुला।

विप्रो का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 557.85 रुपये के स्तर पर खुला।

टीसीएस का शेयर करीब 20 रुपये की तेजी के साथ 3,293.45 रुपये के स्तर पर खुला।

श्री सीमेंट का शेयर करीब 133 रुपये की तेजी के साथ 28,189.25 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 84 रुपये की गिरावट के साथ 755.80 रुपये के स्तर पर खुला।

बजाज फिनांस का शेयर करीब 88 रुपये की गिरावट के साथ 6,032.15 रुपये के स्तर पर खुला।

एनटीपीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 117.35 रुपये के स्तर पर खुला।

कोल इंडिया का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 161.25 रुपये के स्तर पर खुला।

बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 117 रुपये की गिरावट के साथ 11,790.05 रुपये के स्तर पर खुला।*

*पीएम मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को दी बधाई*

इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू की करीब 12 साल से चली आ रही सत्ता आखिरकार खत्म हो गई है। बेंजामिन नेतन्‍याहू काफी मशक्‍कत के करने बाद भी अपनी सत्ता को नहीं बचा पाए। नफ्ताली बेनेट ने रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री पदभार संभाल लिया। पीएम नफ्ताली ने शपथ ग्रहण के बाद घोषणा किया कि वह देश में अलग-अलग विचार वाले लोगों के साथ मिलकर काम करेंगे।*

*रांची सदर अस्पताल में कोविड-19 की जांच बंद। अधिकारियों के मनमानी के खिलाफ कर्मचारियों ने काम ठप्प कराया। गतिरोध बरकरार कर्मचारी हड़ताल पर गए। थोड़ी देर में सीएम का कार्यक्रम भी है वहां।*

*जमशेदपुर- करीब डेढ़ लाख आबादी वाले गोविंदपुर क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाने के बाद अब यहां वैक्सीनेशन का दौर शुरू हुआ है। पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी की देखरेख में गोविदंपुर पंचायत समिति ने कोरोना मरीजों को मदद करने से लेकर कोविड जांच में अहम भूमिका निभाई।
घर-घर जाकर लोगों की कोविड जांच की गई। दो दिन पहले तक क्षेत्र के दुकानदारों और बाजार के दुकानदारों की कोविड जांच की गई जिसमें एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। इसके बाद पंचायत समिति के सदस्यों ने क्षेत्र में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया है। बहुत जल्द 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन शुरू होगा।
रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के बीच एक दिन में एक सौ का रिकार्ड टीकाकरण किया गया है। मोबाईल वैन के जरिए गोविंदपुर के कई क्षेत्रोें में घर-घर जाकर यह काम किया गया। चौदह जून सोमवार को कोवैक्सीन का डबल डोज लगाया जाएगा। एक दिन पूर्व ही गोविंदपुर पटेल स्कूल एवं उत्तरी पंचायत भवन में कोविडशील्ड का दूसरा डोज लगना शुरू है। वहीं 17 जून से अगले आदेश तक 18 प्लस वाले को कोविडशील्ड का पहला डोज लगना शुरू होगा। इसके लिए बगैर स्लॉट बुकिंग आधार कोर्ड के माध्यम से सीधे रजिस्ट्रेशन करके पटेल स्कूल में टीकाकरण किया जाएगा।
इस कार्य में उप मुखिया संघ के अध्यक्ष सतवीर सिह बग्गे, जिला सर्विलांस के उदय कुमार, प्रकाश लाल दास, डा.सुजीत कुमार झा, सिविल डिफेंस के रोहित कुमार, उप मुखिया अनिल कुमार आदि काफी सक्रिय रहे। सतवीर सिंह बग्गे ने कहा कि सभी के सहयोग से क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाने का अभियान सफल होगा। इस कार्य में ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय रही है। पहले कोरोना जांच कराने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया अब वैक्सीनेशन में भी पीछे नहीं है। इसके लिए बगैर स्लॉट बुकिंग आधार कोर्ड के माध्यम से सीधे रजिस्ट्रेशन करके पटेल स्कूल में टीकाकरण किया जाएगा।*

*कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 719 डॉक्टरों की मौत- आईएमए*

*इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर में 719 डॉक्टरों की मौत हुई। डॉक्टरों की सर्वाधिक मौत के मामले में बिहार (111) पहले नंबर जबकि दिल्ली (109) दूसरे नंबर पर है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जे ए जयलाल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, यूपी और कर्नाटक में डॉक्टरों को बुरी तरह पीटा गया।*

*सुशांत सिंह राजपूत मौत केस: सीबीआई, ड्रग्स, प्यार, धोखा और परिवार के बीच उलझी कहानी*

सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के उभरते सितारे थे, जिन्होंने बॉलीवुड में बिना किसी गॉडफादर अपनी जगह बनाई थी। लेकिन यह चिराग समय से पहले ही बुझ गया। आज सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल हो गया है लेकिन एक्टर की मौत की गुत्थी अभी भी अनसुलझी है। देश की पांच बड़ी जांच एजेंसियां इस केस को सुलझाने में लगी लेकिन अभी भी खाली हाथ हैं। कुछ बड़ा सुराग जांच एजेंसी को नहीं लगा है। सुशांत सिंह राजपूत का परिवार और करोड़ों फैंस पिछले 365 दिन से सिर्फ एक ही मांग कर रहे हैं, न्याय। क्या सुशांत सिंह राजपूत ने वाकई सुसाइड किया था, या सुशांत सिंह राजपूत किसी साजिश के शिकार हुए थे? ऐसे ढेर सारे सवालों के जवाब आज भी उनके फैंस जानना चाहते हैं*

*हजारीबाग एसपी का वाहन रांची हजारीबाग फोरलेन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रामगढ़ के पटेल चौक के आगे मुर्राम के पास बायपास फोरलेन पर क्रॉसिंग के पास हुई दुर्घटना। जहां एक स्कूटी अचानक सामने आ गया, जिससे हजारीबाग एसपी कार्तिक एस की इनोवा कार ने स्कूटी से टकराकर आगे चल रहे एक ट्रेलर को पीछे से धक्का मार दिया। जिसमें बॉडीगार्ड समेत 6 लोग घायल हो गए। उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।*