झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जे पी पटेल की होगी जीत, मिल रहा भरपूर समर्थन : अंबा प्रसाद

जे पी पटेल की होगी जीत, मिल रहा भरपूर समर्थन : अंबा प्रसाद
जेपी पटेल की होगी जीत, मिल रहा भरपूर समर्थन : अंबा प्रसाद

हजारीबाग- इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के केरेडारी और पिपरवार दौरे को लेकर की गई बैठक क्षेत्रीय विधायक अंबा प्रसाद ने यहां आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विस्थापितों के हक, अधिकार को बचाना है तो महागठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाना होगा. उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में जय प्रकाश भाई पटेल को हर जाति, समुदाय का भरपूर सहयोग मिल रहा है, आने वाली 20 मई को एकजुटता का परिचय देते हुए हाथ छाप का बटन दबाकर लोकसभा प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को विजय बनाना है. वहीं महागठबंधन के सहयोगी माले नेता पैरु प्रताप ने अनुशासन में रहकर जनसंपर्क अभियान चलाने की बात कही. झामुमो नेता विनेश पासवान ने कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका निर्वहन ईमानदारी से करूंगा. वहीं प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने महागठबंधन के घटक दलों से जनसंपर्क अभियान में शामिल होने का आहवान किया. रविंद्र गुप्ता ने बताया कि रविवार को सुबह 6:30 बजे से प्रखंड के राजाबागी से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत होगी जो देवरिया, बारियातू, कंडाबेर, बेलतू, हेवई, मनातू, पांडू, बेगबरी, चट्टी बरियातू, पचड़ा, किचटो, बचरा उतरी, पताल, बुंडू, सलगा, पेटो, कराली, केरेडारी गरीकला में समाप्त होगी. विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव ने महिलाओं की बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की बात कही.
इससे पहले हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल रविवार को प्रस्तावित केरेडारी एवं पिपरवार के दौरे को लेकर केरेडारी में महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक अंबा प्रसाद मौजूद रहीं. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता ने की, जबकि संचालन मो. दिलदार अंसारी ने किया. बैठक में लोकसभा प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल को भारी मतों से विजयी बनाने एवं आगामी रविवार को होने वाले जनसंपर्क अभियान को लेकर तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि रविवार को प्रखंड के सभी 16 पंचायतों एवं पिपरवार क्षेत्र की तीन पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसका रूट चार्ट भी बनाया गया.