झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जामताड़ा में उफन रही नदी में कार गिरने से तीन लोगों की मौत, एक ने तैरकर बचाई जान

जामताड़ा में उफन रही नदी में कार गिरने से तीन लोगों की मौत, एक ने तैरकर बचाई जान

जामताड़ा में एक कार के नदी में गिर जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है. तीनों शव बरामद करने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.
जामताड़ा: जिले के मोरगाडीह गांव में एक कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ है जब चार लोग रांची से भागलपुर जा रहे थे. तेज हवा और बारिश के कारण उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और पुल पार करते वक्त कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई.
खबर के मुताबिक कार में सवार चार लोग रांची से सेकेंड हैंड कार खरीदकर अपने घर भागलपुर जा रहे थे. तभी मोरगाडीह गांव में नदी पर स्थित पुल पर तेज हवा और बारिश के कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई और नीचे बह रही नदी में जाकर गिर गई. कार में सवार दो लोगों का शव घटनास्थल से ही बरामद कर लिया गया जबकि एक शव घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर मिला. जबकि चौथे आदमी ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
खबर के मुताबिक कार में सवार चार लोग रांची से सेकेंड हैंड कार खरीदकर अपने घर भागलपुर जा रहे थे. तभी मोरगाडीह गांव में नदी पर स्थित पुल पर तेज हवा और बारिश के कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई और नीचे बह रही नदी में जाकर गिर गई. कार में सवार दो लोगों का शव घटनास्थल से ही बरामद कर लिया गया जबकि एक शव घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर मिला. जबकि चौथे आदमी ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
देर रात हादसा होने की वजह से किसी को भी इस घटना के बारे में जानकारी नहीं थी. सुबह जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तब हादसे का पता चला, मौके पर पहुंची पुलिस तीनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
बता दें कि झारखंड के कई जिलों में पिछले चौबीस घंटे से मौसम खराब है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण तेज बारिश और हवाएं चल रही है. जामताड़ा में भी शुक्रवार (30 जुलाई2021)को मौसम काफी खराब था जिसके कारण यह हादसा हुआ और तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी