झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जामताड़ा में फुटपाथ दुकानों में लगी भीषण आग लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा

जामताड़ा में फुटपाथ दुकानों में लगी भीषण आग लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा

जामताड़ा में अगलगी की घटना से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. फुटपाथ दुकानों में आग असमाजिक तत्वों के द्वारा लगाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जामताड़ा: जिले में फुटपाथ पर लगी दुकान में आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. असमाजिक तत्वों के द्वारा जानबूझकर आग लगाए जाने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन पूरे जांच में जुट गई है.एक तरफ जहां चारों तरफ होली का खुमार लोगों पर चढ़ा हुआ है. जिले में होलिका दहन की तैयारी की जा रही है वहीं दूसरी ओर जामताड़ा में इस होली के त्यौहार के मौके पर फुटपाथ दुकानों में आग लगने से दुकानदारों के लिए मुसीबत शुरू हो गई है. दुकान जल जाने से इनके सामने रोजगार का समस्या उत्पन्न हो गया.पीड़ित दुकानदारों के मुताबिक कल देर शाम वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. देर रात को आग लगने की सूचना मिली, जब तक वे पहुंचते पूरा सामान जलकर राख हो गया था.
आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि लोगों द्वारा किसी के द्वारा आग लगा दिये जाने की अंदेशा व्यक्त की जा रही है. आग लगी की घटना के बाद प्रशासन जांच में जुट गया है. जामताड़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आगलगी की इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन से पीड़ित दुकानदारों को पुनर्वास एवं आर्थिक सहायता करने की मांग की.