झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

इस वर्ष श्री श्री राधा गोविंद युगल नाम यज्ञ,रास पूर्णिमा आयोजन समिति के द्वारा नब्बेवां श्री श्री राधा गोविंद युगल नाम यज्ञ का आयोजन शुभारंभ हुआ

सन 1932 से लगातार जमशेदपुर के भुईयांडीह कालिंदी बस्ती में विशेष अनुष्ठान के दौरान कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र मौके पर प्रति वर्ष धूमधाम से आयोजित होने वाले रास पूर्णिमा के पुनीत मौके पर इस वर्ष श्री श्री राधा गोविंद युगल नाम यज्ञ,रास पूर्णिमा आयोजन समिति के द्वारा नब्बेवां श्री श्री राधा गोविंद युगल नाम यज्ञ का आयोजन विगत 17 नवंबर 2021 से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं युवा मुखी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत अनुष्ठान का उदघाटन किया वहीं दूसरी ओर आयोजन समिति के द्वारा मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया जिसका विधिवत समापन आगामी सोमवार 22 नवंबर 2021 को होना सुनिश्चित है ।इस अनुष्ठान में जमशेदपुर के अलावा झारखंड , पश्चिम बंगाल , उड़ीसा के नामी-गिरामी कीर्तन मंडलियों एवं रास मंडलियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति करेंगे । अनुष्ठान के आयोजन के दौरान काफी संख्या में भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने भाग लेते हुए कीर्तन मंडली एवं रास लीला मंडलियों के द्वारा दिए जा रहे मनमोहक एवं रंग-बिरंगे प्रस्तुति का लाभ उठाया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य संरक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,मुख्य सलाहकार – मनोहर कालिंदी , सुजीत कालिंदी , आयोजन समिति के अध्यक्ष- काजल साल ,कार्यकारी अध्यक्ष – विश्वजीत कालिंदी ,उपाध्यक्ष -संध्या देवी ,संयुक्त सचिव -गोपाल कृष्ण कालिंदी ,शांतनु कालिंदी ,सहायक सचिव -राज साल ,रामेश्वर कर झंडू कोषाध्यक्ष -अमिताभ दत्ता ,अंकेक्षक -सुब्रतो घोष , पूजा इंचार्ज -दिलीप बाग ,कीर्तन इंचार्ज – विनाय कालिंदी , जय देव राय ,मुख्य डेकोरेटर -राजा बाग ,शिशिर कर ,अजीत कालिंदी ,प्रदीप शाल , ताराचंद कालिंदी ,प्रमुख सहायक -अमित देव , बापतू मुखर्जी का विशेष सहयोग रहा है