झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हूल दिवस के ऐतिहासिक मौके पर सिद्धू कान्हू मेमोरियल क्लब पार्वतीपुर आदित्यपुर के द्वारा एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन सुनिश्चित किया गया था टूर्नामेंट में कोल्हान क्षेत्र के चौबीस टीमों ने हिस्सा लिया

आज हूल दिवस के ऐतिहासिक मौके पर सिद्धू कान्हू मेमोरियल क्लब पार्वतीपुर आदित्यपुर के द्वारा एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन सुनिश्चित किया गया था टूर्नामेंट में कोल्हान क्षेत्र के चौबीस टीमों ने हिस्सा लिया

पार्वतीपूर फुटबॉल ग्राउंड मैं आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि एवं उदघाटनकर्ता के रुप में पूर्व पार्षद, इंटक प्रदेश सचिव अंबुज कुमार उपस्थित थे क्लब के अध्यक्ष बालकु मार्डी एवं एन सी हांसदा ने पुष्प कुछ प्रदान करके अंबुज कुमार का अभिनंदन किया
सर्वप्रथम क्लब के सदस्यों के साथ अंबुज कुमार ने टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों से मैदान पर हाथ मिलाकर संक्षिप्त परिचय प्राप्त किया! तत्पश्चात खेल मैदान में फुटबॉल शॉट मार कर खेल का विधिवत शुभारंभ किया!
अंबुज कुमार ने दर्शक के रूप में उपस्थित हजारों फुटबॉल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि आदित्यपुर निगम क्षेत्र में फुटबॉल खेलने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है !परंतु खेल के अच्छे मैदान के अभाव में प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी योग्यता साबित करने से वंचित रह जा रहे हैं!
अंबुज कुमार ने कहा कि स्थानीय सांसद गीता कोड़ा एवं स्थानीय विधायक सह मंत्री चंपई सोरेन से मैं आग्रह करूंगा कि वे अपने निजी फंड से खेल के मैदान का विकास करें ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने एवं प्रतिभा को तराशने का मौका मिल सके!
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामा शंकर पांडे एवं आर डी सिंह रविंद्र बांस भी उपस्थित थे
सिद्धू कान्हू क्लब के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में रघु स्पोर्टिंग क्लब को कुल दस हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई! साथ ही द्वितीय पुरस्कार के रुप में देवांग क्लब लूपिंग डी को आठ हजार रुपए की राशि प्रदान की गई! इसके अलावा संयुक्त रूप से तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार के रुप में लखन स्पोटिंग एवं एबीसी क्लब बिस्टुपुर को चार हजार रुपए की राशि प्रदान की गई!
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष बाल कुमार मार्डी, एन सी हांसदा,लालबाबू हांसदा ,किशन मार्डी ,बुधराम सोरेन, डोमा हेंब्रम ,रविंद्र बांस के आदि का योगदान सराहनीय रहा है