झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

होलिका दहन रविवार को डांडा रोपण के साथ शुरू हुई पूजा-अर्चना मारवाड़ी समाज ने की होलिका पूजा  मंगलकामना

होलिका दहन रविवार को डांडा रोपण के साथ शुरू हुई पूजा-अर्चना मारवाड़ी समाज ने की होलिका पूजा  मंगलकामना

जमशेदपुर: पूरे देश मे आज यानी रविवार को होलिका दहन है. इस की तैयारी मुकम्मल की जा रही है. डांडा रोपण के साथ पूजा-अर्चना भी की जा रही है. मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के द्वारा साकची के आमबगान में होलिका दहन का कार्यक्रम रखा गया है, आज डंडा रोपण के साथ पूजन कार्यक्रम की शुरुआत हुई, मुख्य यजमान के रूप में प्रदीप काबरा एवं विजय आनंद मूनका सपत्नीक उपस्थित थे। पूजन कार्य पंडित बसंत जोशी, पुरषोत्तम जोशी, दीपक जोशी, रवि जोशी के देखरेख में हुआ मारवाड़ी समाज लकड़ी नहीं गोबर के कंडों से करता है होलिका दहन

एक ओर जहां हर गली मोहल्ले के साथ गांव-गांव में होलिका दहन में लकड़ी जलाई जाती है, वहीं दूसरी ओर मारवाड़ी समाज  अपनी अलग परंपरा का पालन पीढ़ियों से करता आ रहा है। यह समाज लकड़ी नहीं गोबर के कंडों से होलिका दहन को आज भी कायम रखे हुए है। शनिवार को शहर समेत पूरे जिले में होलिका की पूजा हुई। सभी ने मंगलकामना की।

शहर के आमबगान मैदान में मारवाड़ी समाज सौ साल से भी अधिक समय से यह परंपरा निभाई जा रही है। होलिका दहन के लिए मारवाड़ी समाज के लोग पूरे परिवार के साथ होलिका स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना करता है। आज यह रस्म निभाई जाएगी । यहां शहरी क्षेत्र में रहने वाले मारवाड़ी परिवार के लोग एकत्र होकर पूजा अर्चना करेंगे। हिंदू धर्म को मानने वालों में मारवाड़ी समाज होली त्योहार को अलग अंदाज में मनाने को तैयार है। पूजन विधि में महिलाएं जुटी रहीं।

मुख्य रूप से अध्य्क्ष सुरेश कुमार कांवटिया, महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी, कमल अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगसिया, संतोष अग्रवाल, संभु खन्ना, पवन सिंघानिया, प्रमोद भालोटिया, अशोक चौधरी, सीताराम देबुका, राजीव अग्रवाल, नरेंद्र जैन,सावरमल अग्रवाल, नरेश सिंघानिया, निर्मल पटवारी, बबलू अग्रवाल मिनी, ऋषभ चेतानी, गौरव अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, आलोक अग्रवाल,लखन मूनका समेत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।