झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

होली मिलन समारोह में दिखी बच्चों की मस्ती, माता-पिता भी जमकर थिरके

होली मिलन समारोह में दिखी बच्चों की मस्ती, माता-पिता भी जमकर थिरके

हजारीबाग स्थित म्यूजिकल क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बच्चे तो बच्चे उनके माता-पिता भी थिकरते नजर आए. एक-दूसरे को रंग लगाकर बच्चों ने खूब सारी मस्ती भी की.

हजारीबाग: होली मस्ती का त्योहार है, जिसका इंतजार बच्चे सालों भर करते हैं. पिचकारी, पानी में भींगना, एक दूसरे को रंग लगाना यही होली है. होली में लोग आपसी दूरी भूलकर एक हो जाते हैं. सभी गिले-शिकवे दूर हो जाते हैं. ऐसे में हजारीबाग में भी होली की मस्ती देखने को मिली. जहां बच्चे और उनके अभिभावक एक दूसरे के साथ जमकर थिरके और होली की शुभकामनाएं भी दी.
यहां बच्चों ने जमकर एक दूसरे को गुलाल लगाया और होली के गीत पर थिरकते नजर आए. बच्चे तो बच्चे उनके माता भी आपस में थिरकते नजर आए और एक दूसरे को होली की शुभकामना दी. दरअसल, हजारीबाग में म्यूजिकल क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह आयोजन किया गया था जहां सिर्फ और सिर्फ मस्ती देखने को मिली.