झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

होचर फायरिंग केस के सीसीटीवी फुटेज में दिखे बेखौफ अपराधी, फायरिंग करते हुए हो गए फरार

होचर फायरिंग केस के सीसीटीवी फुटेज में दिखे बेखौफ अपराधी, फायरिंग करते हुए हो गए फरार
रांची के होचर ब्रिज के पास हुए फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जहां अपराधी बेखौफ दिख रहे हैं. 21 जनवरी को गोलीबारी करने वाले यह अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस घटना में अपराधियों ने जमीन कारोबारी राजू साहू पर फायरिंग की थी.

रांची: राजधानी रांची के कांके इलाके में जमीन कारोबारी राजू साहू पर हुई फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों का दुस्साहस दिख रहा है कि उन्होंने किस तरह बेखौफ होकर गोलियां चलाई. 21 जनवरी को हुई इस गोलीबारी में शामिल कोई भी अपराधी अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है.
जमीन कारोबारी राजू साहू के ऊपर हुए हमले के सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिखाई दे रहा है कि हेलमेट पहने हुए दोनों अपराधी कितने बेखौफ हैं. जैसे ही राजू साहू अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से उतरता है, उसी समय हेलमेट पहने हुए एक अपराधी उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर देता है. फायरिंग के बाद दूसरा अपराधी जो पहले से ही बाइक स्टार्ट कर सड़क पर खड़ा रहता है. वह गोली मारने वाले अपने साथी को बिठा कर फरार हो जाता है. हालांकि, इस दौरान स्थानीय लोग दोनों अपराधियों पर पत्थर चलाते हैं, लेकिन वे लोग फरार हो जाने में कामयाब हो जाते हैं.
दूसरी तरफ कांके के होचर ब्रिज के पास जमीन कारोबारी राजू साहू को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस पिछले दस दिनों से जांच में जुटी हुई है, लेकिन पुलिस को अब तक अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल नहीं हुई है. इससे पहले इस मामले में घायल जमीन कारोबारी राजू के बयान पर सात लोगों के खिलाफ कांके थाना में प्राथमिक दर्ज की गई थी. दर्ज प्राथमिकी में हदीस अंसारी, शाहीद अंसारी, जलील अंसारी, आसिफ अंसारी, राजेश मिश्रा, अंकित मिश्रा और रामलाल साहू को मामले में आरोपी बनाया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होंगे.
दरअसल यह पूरा मामला एक जमीन से जुड़ा हुआ है. कांके के गढ़हुसीर स्थित एक जमीन जिसका खाता नंबर 86 है. उस पर कब्जे को लेकर हदीस, शाहीद, जलील और आसिफ के साथ उनका विवाद चल रहा है. पुलिस को आशंका है कि इसी जमीन विवाद में राजू साहू पर फायरिंग की गई.
जमीन कारोबारी राजू साहू की रेकी कर अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल किया था. अस्पताल में घायल राजू ने पुलिस को बताया कि वह शाम चार बजे घर से फ्रेश होने के बाद अपने होचर ब्रिज के समीप मार्केट के पास पहुंचा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे. एक अपराधी पिस्टल लेकर उनके पास पहुंचा. अपराधी के हाथ में गन देख कर वह हल्ला करते हुए, बुलेट में बैठकर भागने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. गोली उनके कंधे में लगी. उनके पिता नरेश साहू पास में ही बैठे थे. अपराधियों को देखते ही वे  दौड़े भी लेकिन अपराधी मौके से भाग निकले.