झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हीरो राजन कुमार को मिला ‘स्टार्टअप इंडिया लीडरशिप अवार्ड’

हीरो राजन कुमार को मिला ‘स्टार्टअप इंडिया लीडरशिप अवार्ड’

मुम्बई के कंट्री क्लब में ‘अपना पूर्वांचल’ के बैनर तले संतोष मिश्रा द्वारा आयोजित ‘स्टार्टअप इंडिया लीडरशिप अवार्ड 2024’ समारोह में डॉ अनिल काशी मुरारका, पद्मश्री डॉ सोमा घोष, अभिजीत राणे, बीएन तिवारी, एक्टर जीतू गुप्ता, ब्रिटिश ऎक्टर जे. ब्रैंडन हिल, एडवोकेट अशोक कुमार दुबे, ऎक्टर सूरज थापर, दीप्ति साधवानी, ऎक्ट्रेस शानिशा मौर्या और रामकुमार पाल के अलावा बॉलीवुड के अन्य नामचीन शख्सियतों की उपस्थिति में चार्ली चैपलिन 2 के रूप में मशहूर हीरो राजन कुमार को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवार्ड शो को सिनेस्टार एन्ड लाइव न्यूज़ नेटवर्क ने प्रस्तुत किया। इस अवार्ड शो में विश्वजीत सोनी (भाभी जी घर पर हैं फेम), अनिता खरवा, डॉ आबिद ए खान, आलोक कश्यप, मेजर अब्दुल कादिर खान सहित कई नई सोच रखने वालों को ‘स्टार्टअप इंडिया लीडरशिप अवार्ड 2024’ से नवाजा गया। कार्यक्रम के दौरान राजन कुमार की एंकरिंग ने सबों का मन मोह लिया। इस अवॉर्ड समारोह के पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में हीरो राजन कुमार एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिएट किया है।
उन्होंने सतारा से मुम्बई तक की यात्रा के दौरान 51 महिलाओं को एस नैपकिन बुके देकर सम्मानित किया। नाज़रे गांव से भोर और फिर पुणे से नवी मुंबई होते हुए चार्ली चैपलिन द्वितीय गोरेगांव मुम्बई आए और इस सफर के दौरान विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं को ‘एस नैपकिन’ बुके देकर सम्मानित किया। विदित हो कि यंग एंटरप्रेन्योर मानसी गोरखनाथ पॉल एस नैपकिन बुके की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। फूल वाला बुके एक दो दिन में मुरझा जाता है मगर नैपकिन से बना हुआ बुके लंबे समय तक रहता है। कम से कम कीमत में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके। इसलिए कंपनी ने हीरो राजन कुमार उर्फ चार्ली चैपलिन द्वितीय को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। राजन कुमार ने एस नैपकिन बुके के ब्रांड एंबेसडर के रूप में एक अनोखा कार्य किया है। 192 किलोमीटर के सफ़र की शुरुआत शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर के नागेश्वर मंदिर से की और मुम्बई के बागेश्वरी मंदिर तक यह सफर रहा,हीरो राजन कुमार का इस सफर में साथ दिया एस नैपकिन बुके के मोटीवेटर गोरखनाथ पोल ने।ओएमजी वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को इस अनोखे कीर्तिमान का डिटेल्स भेज दिया गया है। ‘शहर मसीहा नहीं’, ‘नमस्ते बिहार’ और ‘लहरिया कट’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता राजन कुमार एक कलाकार ही नहीं, साहित्यकार भी है। उन्होंने मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए एक कविता भी लिखी है जिसे सबों ने सराहा है।राजन कुमार द्वारा बच्चों के लिए लिखी गई काव्य संग्रह ‘हंसता बचपन’ काफी चर्चित रही है। चार्ली चैप्लिन 2 के रूप में अबतक 518 लाइव शो कर चुके हीरो राजन कुमार का नाम 2004 मे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और वर्ष 2005 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय