झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गुवाहाटी में सम्मानित हुई डॉ बिनी षाडंगी

राम मनोहार लोहिया जी की एक्शन इन गोवा ( ओड़िया संस्करण) का लोकार्पण डॉ. राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन द्वारा गुवाहाटी में 19 – 20 नवंबर को तृतीय राष्ट्रीय विचार मंथन ( उर्वशीयम – 2022) में डॉ. लोहिया की अन्य ऐतिहासिक पुस्तकों के साथ गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में हुआ।
इस अनुवाद कार्य के लिए आयोजकों ने डॉ बिना षाडंगी को चुना और सफलता पूर्वक इस कार्य को पूरा करने के लिए उन्हें राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश जी ने राम मनोहर लोहिया स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया।
यह पुस्तक गोवा के स्वाधीनता संग्राम में लोहिया की भूमिका और किस तरह से उन्होंने इस स्वाधीनता संग्राम को गति दी और उस समय की भारत सरकार के द्वारा इस आंदोलन को पुरज़ोर समर्थन देने के वावजूद गोवा के लोगों को उनके अधिकार की लड़ाई के लिए प्रोत्साहित किया- ऐसे बिंदुओं पर प्रकाश डालती है। राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश ने बिनी षाडंगी को पुरस्कृत होने पर बधाई दी और उनकी लेखनी की प्रशंसा की।
इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए डेलिगेट और वक्ताओं ने लोहिया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।