झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गुमला में हुई हिन्दू लड़की की हत्या की जांच कर ‘लव जिहाद विरोधी कानून’ पारित किया जाय; एवं ‘अयोध्यानगरी’ मद्य-मांस मुक्त करने की मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा जिला उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को ज्ञापन दिया गया

गुमला में हुई हिन्दू लड़की की हत्या की जांच कर ‘लव जिहाद विरोधी कानून’ पारित किया जाय; एवं ‘अयोध्यानगरी’ मद्य-मांस मुक्त करने की मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा जिला उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को ज्ञापन दिया गया

जमशेदपुर : गुमला थाना क्षेत्र के फोरी गांव में ‘लव जिहाद’ का नया प्रकरण सामने आया है यहां के आदिवासी समुदाय की एक हिन्दू लड़की अर्चना कंडुलना का सामूहिक बलात्कार किया गया तदुपरांत उसकी हत्या कर उसकी देह के अनेक टुकडे किए गए तथा उसे अलग अलग कुएं में फेंक दिया गया। पुलिस ने बताया है कि आदिवासी लड़की को पहले नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाया था इस प्रकरण में पुलिस ने इमान मिरदहा उर्फ बादल एवं जहीर मिरदहा नाम के दो कट्टरपंथी युवकों को बंदी बनाया है हिंदू लडकियों को लुभाने, फंसाने, धर्मांतरित करने और उनका शोषण करने के इस गुप्त जिहाद के विषय में हिन्दू जनजागृति समिति एक दशक से अधिक समय से जागृत करने का प्रयास कर रही है। परन्तु दिनों दिन इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है। देश के उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों ने ‘लव जिहाद’ के विरोध में कानून बना दिया है। अतः सरकार इस भयावह स्थिति का संज्ञान ले तथा शीघ्र ‘लव जिहाद विरोधी कानून’ पूरे देश में लागू करे, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति तथा अन्य स्थानिक हिन्दूत्व निष्टों व धर्म निष्ठों द्वारा जिला उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को ज्ञापन देकर की गई है।
इसके साथ ही आने वाली 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठापना हो रही है इस पार्श्व भूमि पर अयोध्या नगरी को संपूर्ण रूप से मद्य-मांस मुक्त किया जाए ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा यहां हुए ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति आंदोलन’ में की गई । इस अवसर पर देश भर से करोडों हिन्दू भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या में पहुंचने वाले हैं । मंदिर हिन्दू धर्म की आधारशिला हैं । इन मंदिरों की पवित्रता संजोना, प्रत्येक हिन्दू का धर्मकर्तव्य है । हरिद्वार और ऋषीकेश में भी मद्य-मांस पर 100 प्रतिशत प्रतिबंध है । अत: इसी प्रकार अयोध्या नगरी को भी संपूर्ण रूप से मद्य-मांस मुक्त करने की मांग की गई है
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के बी.वी.कृष्णा, सुदामा शर्मा हिन्दूत्व निष्ट व धर्मनिष्ठ रवि महाराना, साईं.गीता, डी. प्रसाद, अधिवक्ता प्रणिता श्रीवास्तव, जॉय चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।

शंभू गवारे पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत राज्य समन्वयक
हिन्दू जनजागृति समिति के लिए