झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गर्मी के मौसम को देखते हुए इनर व्हील क्लब जमशेदपुर द्वारा बाल गृह को सिलिंग फैन भेंट दिया गया

*कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने मानगो नगर निगम अंतर्गत राजस्थान धर्मशाला मानगो के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से जानकारी लेने के साथ ही साथ व्यवस्था की भी जानकारी ली।आज भी टीकाकरण शिविर में काफी भीड़ देखी गई। रजिस्ट्रेशन काउंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के कारण कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लाइन में खड़ा रहने का निर्देश दिया गया एवं बारी-बारी से रजिस्ट्रेशन करते हुए वैक्सीन लगाने का अनुरोध किया गया। पदाधिकारी के द्वारा ऑब्जरवेशन कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। कार्य पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु दोनों डोज का टीकाकरण अति आवश्यक है ।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा 45 साल से ज्यादा उम्र के अधिक से अधिक महिला एवं पुरुषों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करते हुए टीकाकरण शिविर तक पहुंचाया जाय कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा लोगों से अपील की गई कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण शिविर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के महिला पुरुष आकर वैक्सीन लगा सकते हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
*=============================*
*===========================*
*कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मास्क जांच अभियान चलाया गया । कार्यपालक पदाधिकारी ने मास्क नहीं पहने कई लोगों को फटकार लगाते हुए नए मास्क पहनने को दिया और उन सभी को निर्देश दिया गया कि फिर से बिना मास्क पहने पाए जाने पर निश्चित तौर पर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा। पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बचाव हेतु लोगों को स्वयं जागरुक होना होगा एवं हमेशा मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्यालय अधिकारियों /कर्मियों के द्वारा आज भी नगर निगम के कई क्षेत्रों में दौरा कर मास्क जांच अभियान चलाया गया एवं लोगों से मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर उपयोग करने की अपील की गई। कई प्रतिष्ठानों, शॉपिंग कंपलेक्स ,चौक चौराहों पर मास्क जांच अभियान चलाया गया।
विशेष जांच अभियान शंकोसाई रोड नंबर 1 डिमना चौक ,मानगो चौक, पारडीह चौक आदि स्थानों पर चलाया गया। जांच अभियान के दौरान वैसे प्रतिष्ठान एवं दुकान जहां के कर्मियों के द्वारा मास्क नहीं लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जा रहे थे वैसे सात दुकानों में 3200 रुपए जुर्माना वसूला गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि कार्यालय स्तर से मास्क जांच अभियान प्रत्येक दिन चलाया जाएगा। नगर प्रबंधक निशांत कुमार, राहुल कुमार , दिनेश्वर यादव,निर्मल कुमार कार्यालय कर्मी मनीष कुमार आदि के द्वारा अभियान चलाया गया।
*=============================*
*===========================*

*गर्मी के मौसम को देखते हुए इनर व्हील क्लब जमशेदपुर द्वारा बाल गृह को सिलिंग फैन भेंट दिया गया*

*जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ चंचल कुमारी के सहयोग से बाल गृह में आवासित बच्चों को गर्मी के मौसम में कठिनाई नहीं हो इसे देखते हुए इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा बच्चों के लिए पांच सीलिंग फैन भेंट दिया गया। इसके अलावा बच्चों को रेडीमेड खाद्य पदार्थ भी उप्लब्ध कराया गया जिसको लेकर बच्चों ने काफी खुशी जाहिर करते हुए क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सह मानद सदस्य इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर की डॉ चंचल कुमारी, अध्यक्ष नवीता प्रसाद, उपाध्यक्ष विनीता शाह और तारू गांधी, कनक गाँधी एवं उमा गाँधी तथा कुणाल किशोर ओझा-गृहपति, सम्प्रेषण गृह तथा अन्य उपस्थित थे*
*=============================*
========================
*झारखंड को आज इक्कीस सड़क परियोजनाओं की मिली सौगात मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सात सड़कों का उदघाटन और चौदह सड़कों का शिलान्यास किया*

*ऑनलाइन लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री श्री वीके सिंह, केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, राज्य सरकार के मंत्रीगण, राज्य के लोकसभा तथा राज्यसभा सांसद एवं विधायक उपस्थित थे*

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। राज्यवासियों को कई सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है । बेहतर सड़कों के निर्माण से विकास कार्यों में तेजी आएगी। झारखंड में खनिज संपदाओं की ट्रांसपोर्टिंग सड़क मार्ग से ज्यादा होती है। अतः यहां गुणवत्तापूर्ण सड़क होना आवश्यक है । उक्त बातें मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में 3550 करोड़ रुपए की लागत की कुल 539 किलोमीटर लम्बी 21 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में 205 करोड़ रुपए, 2018-19 में 169 करोड़ रुपए, 2019-20 में लगभग 500 करोड़ रुपये तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 675 करोड़ रुपये राज्य के सड़कों के विकास के निमित्त आवंटित किए गए आज हम सड़क निर्माण कार्य की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक सड़क परियोजनाओं का डीपीआर केंद्र सरकार को प्रेषित करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण तथा फॉरेस्ट क्लीयरेंस के प्रति सजग है। हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ सड़क निर्माण कार्य में एनएचएआई के साथ समन्वय स्थापित कर आगे बढ़ने का कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से भारतमाला परियोजना अंतर्गत रायपुर-धनबाद, संबलपुर-रांची, वाराणसी-रांची , रांची-पारादीप तथा बख्तियारपुर-ओरमांझी इकोनामिक कॉरिडोर के निर्माण कार्य और साहिबगंज स्थित गंगा नदी पर ब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया । उन्होंने झारखंड से बंगाल, उड़ीसा एवं यूपी (बनारस) को हाई स्पीड कोरिडोर से जोड़ने की मांग भी की । मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण होने से राज्य को इंडस्ट्री हब के रूप में विकसित किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड के कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य एनएचएआई को दिया है । अतएव सड़क निर्माण कार्य में झारखंड जैसे पिछड़े राज्य पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में राज्य में एलिफेंट कॉरिडोर तथा नवनिर्मित सड़कों सहित अन्य सड़कों के किनारे वृक्षारोपण कार्य निश्चित रूप से किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में कई एलीफेंट कोरिडोर चिन्हित किए गए हैं। चिन्हित किए गए एलीफेंट कॉरिडोर का विशेष ख्याल रखते हुए हमें सड़क निर्माण कार्य में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण कार्य में अंडरपास सिस्टम डेवलप किए जाने की भी बात कही।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि झारखंड में सड़क निर्माण कार्य राज्य सरकार की इच्छा के अनुरूप ही किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतमाला योजना के तहत बन रहे इकोनामिक कॉरिडोर का अगले वित्तीय वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा । उन्होंने
कहा कि झारखंड में अगले तीन वर्षो में एक लाख करोड़ रुपए सड़क निर्माण पर खर्च किए जाएंगे श्री गडकरी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि भू-अर्जन एवं वन प्रस्ताव की प्रक्रिया को तीव्रता से पूर्ण किया जाए
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल्द से जल्द सभी सड़कों का डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को प्रेषित करें ताकि सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लायी जा सके। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी अपने विचार रखे।
झारखंड में एनएचएआई की देख-रेख में बनाई गयी पांच सड़क परियोजनाओं महुलिया-बहरागोड़ा-झारखंड/पं. बंगाल बार्डर, बरही-हजारीबाग खण्ड, कचहरी चौक से बिजुपाड़ा खंड, बिजुपाड़ा से कुडू खंड, पिस्का मोड़ से पलमा खंड के चौड़ीकरण जिसकी कुल लंबाई 217 किलोमीटर एवं लागत 2744 करोड़ रूपए है एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के 52 करोड़ की लागत से 2 सड़क परियोजनाओं का सुदृढ़ीकरण का लोकार्पण तथा 754 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के साथ 14 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
*इन सड़क परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण*
*महुलिया-बहरागोड़ा-झारखंड/ पश्चिम बंगाल बार्डर यह सड़क महुलिया से बहरागोड़ा तक एनएच 33 एवं बहरागोड़ा-झारखंड/ बंगाल बाॅर्डर तक एनएच-6 का अनुभाग है और इस खंड की कुल लंबाई 72 किलोमीटर है। इसकी लागत 1116 करोड़ है। इसके निमार्ण से झारखंड की उडी़सा एवं पश्चिम बंगाल से कनेक्टिविटी बढ़ी है
*बरही हजारीबाग खंड :* यह सड़क एनएच 33 का महत्वपूर्ण भाग है। इस खण्ड की कुल लंबाई 41 कि.मी. है। इसकी लागत 712 करोड़ है। इस खंड के निर्माण से पटना-रांची आर्थिक कोॅरिडोर को मजबूती मिली है ।
*कचहरी चौक से बिजुपाड़ा खंड का चौड़ीकरण यह सड़क एनएच 75 का अनुभाग है। इस खंड की कुल लंबाई 34 कि.मी. है। इसकी लागत 385 करोड़ है। *
*घाघरा से गुमला तक सड़क सुदृढ़ीकरण, एनएच 143ए (लम्बाई-27 कि.मी., लागत-24 करोड़ रुपए)।*
*हाटगम्हरिया से जैंतगढ़ तक सड़क सुदृढ़ीकरण एनएच 75 (लम्बाई- 27.56 कि.मी., लागत-27.90 करोड़ रुपए)।*
*इन सड़क पर परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास*
*1गोनिया से चन्दवा का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, एनएच 99 (लम्बाई- 38 किमी, लागत-114 करोड़ रुपए)
*2चन्दवा-टोरी पर आरओबी का निर्माण, एनएच 99 (लागत- 43 करोड़ रुपए)
*3टावर चौक दुमका से बासुकीनाथ मार्ग का चौड़ीकरण एनएच 114ए (लम्बाई-22 किमी, लागत-148 करोड़ रुपए)।
*4छिन्दानाला पर पुल का निर्माण एनएच 23 पर (लागत-5 करोड़ रुपए)।
*5कोलेबेरा से सिमडेगा तक सड़क सुदृढ़ीकरण, एनएच 23 (लम्बाई-36 किमी, लागत-38 करोड़ रुपए)
*6सिमडेगा से बाँसजोर तक का सुदृढ़ीकरण एनएच 23 (लम्बाई-39 किमी, लागत-39 करोड़ रुपए)।
*7सराय पानी झरना नाला पर पुल का निर्माण, एनएच 23 (लागत-2 करोड़ रुपए)।
*8गोसाईडीह-बिहार-झारखण्ड सीमा से जोरी का सुदृढ़ीकरण एनएच 99 (लम्बाई-19 किमी, लागत-50 करोड़ रुपए)।
*9सिंघानी चैक से बनादाग सड़क सुदृढ़ीकरण एनएच 100 (लम्बाई- 15 किमी, लागत- 22 करोड़ रुपए)।
*10हतबन्धा, ललमटिया से गोड्डा का सुदृढ़ीकरण एनएच 133 (लम्बाई-37 किमी, लागत-35 करोड़ रुपए)।
*11अन्नराज घाटी में सुरक्षा एवं ट्रैफिक सुधार उपाय एनएच 343 (लागत-16 करोड़ रुपए)।
*12उसरी पुल एवं बराकर पुल का पुनर्वास/मरम्मत एनएच 114ए एवं 419 (लागत-3 करोड़ रुपए)।

*13मुर्गातल से बैंक मोड़ धनबाद का सुदृढ़ीकरण एनएच 218 (लम्बाई-44 किमी, लागत-85 करोड़ रुपए)
कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के मंत्रीगण, राज्य के लोकसभा तथा राज्यसभा सांसद एवं विधायक सहित मुख्यमंत्री आवास से राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, एनएचएआई के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।*