झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गर्लफ्रेंड का दूसरे लड़कों से हंस-हंस कर बात करना नहीं आया पंसद, नहीं मानी प्रेमिका तो उठाया खौफनाक कदम

गर्लफ्रेंड का दूसरे लड़कों से हंस-हंस कर बात करना नहीं आया पंसद, नहीं मानी प्रेमिका तो उठाया खौफनाक कदम

दुमका पुलिस ने प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड फोन पर दूसरे लड़कों के साथ अक्सर बात करती थी. कई बार उसे मना किया लेकिन वह नहीं मानी. जिसके बाद उसने गुस्से में उसकी हत्या कर दी.

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में हुए एक हत्याकांड का दुमका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लगभग दो महीने पहले हुए इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी युवती का प्रेमी जेठा टुडू है. जेठा अपनी प्रेमिका की हत्या कर पश्चिम बंगाल फरार हो गया था. जिसके बाद दुमका पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से जेठा को गिरफ्तार कर लिया.
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हासापाथर गांव में 12 जनवरी की रात बासमती हेंब्रम नाम की युवती की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई थी. बासमती का शव उसके घर से ही कुछ दूर फेंका मिला था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी. मामला दर्ज होने के लगभग दो महीने के बाद दुमका पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने बासमती के प्रेमी जेठा टूडू को गिरफ्तार कर लिया है. वह शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव का रहने वाला है. जेठा की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के जंगीपुर से हुई जहां वह ईंट भट्टा में काम कर रहा था.
दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि जेठा टुडू ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि बासमती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन वह दूसरे युवकों के भी संपर्क में थी और लगातार फोन पर उनसे बात करती थी. वह मना भी करता था तो बासमती नहीं मानती थी. 12 जनवरी की रात जेठा बासमती के घर में घुस गया और उसके साथ काफी समय बिताया और सुबह होने के पहले बासमती को घर से थोड़ी दूर ले गया और उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह सीधे पश्चिम बंगाल के जंगीपुर चला गया जहां ईंट भट्ठा में काम करने लगा. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले का उदभेदन के लिए उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था जिसमें सफलता मिली है. सबूत के तौर पर एक मोबाइल फोन और घटना के वक्त जेठा ने जो पैंट पहन रखी थी उसे बरामद किया गया है.