झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गोड्डा में रोड एक्सीडेंट में छात्रा की मौतः गुस्साए ग्रामीणों के साथ पुलिस की झड़प

गोड्डा में रोड एक्सीडेंट में छात्रा की मौतः गुस्साए ग्रामीणों के साथ पुलिस की झड़प

गोड्डा में रोड एक्सीडेंट में छात्रा की मौत हो गयी. इसके विरोध में ग्रामीणों के साथ पुलिस की झड़प हुई. जिसमें पुलिसकर्मियों को चोट आई है. बोआरीजोर थाना क्षेत्र में यह सड़क दुर्घटना हुई है.

गोड्डाः बोआरीजोर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूली छात्रा की जान ले ली. इसके विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने उग्र होकर इसका विरोध किया. जिसमें पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गयी. इस झड़प में पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. घटना को लेकर लोगों ने बताया कि ओवर लोडेड हाइवा को चलाने वाला ड्राइवर नशे में धुत था. ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत, परीक्षा देकर लौट रहा था घर गोड्डा में सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत हो गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिला के बोआरीजोर में सड़क दुर्घटना में हाइवा के चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गयी. इस सड़क दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण सड़क पर उतर आए. उन्होंने इसके विरोध में उग्र प्रदर्शन किया. इनता ही नहीं लोगों ने गुस्से में हाइवा के ड्राइवर की जमकर पिटाई भी कर दी. प्रशासन को सड़क हादसे की सूचना मिलते ही बोआरीजोर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों में हादसे को लेकर उबाल देखा गया.घटना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को देखकर उग्र हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और खूब हो हंगामा किया. जिसमें ग्रामीणों की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प भी हुई. इस झड़प में बोआरीजोर थाना प्रभारी को मामूली रूप से चोट भी आई है. इसके बाद मौके पर एसडीपीओ और एसडीओ महागामा अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को काबू किया. इस दौरान आसपास के थाना प्रभारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसमें पथरगामा थाना महागामा थाना, मेहरमा थाना, गंगटी थाना के पदाधिकारी दलबल के साथ शामिल रहे